Entertainment

प्रिंस नरूला ने रिवील किया बेटी का नाम, बर्थडे के दिन दिखाई बेटी की झलक, गोद में लेकर खुशी से झूमते दिखे एक्टर (Prince Narula Reveals Baby Girl Name, Gives A Glimpse Of His Birthday Celebration With The Newborn)

प्रिंस नरूला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) हाल ही में पैरेंट्स बने हैं. कपल ने 19 अक्टूबर को बेबी गर्ल को वेलकम किया है और पैरेंट्स बनकर काफी खुश हैं. उनकी बेटी एक महीने की हो चुकी है, लेकिन अब तक कपल ने बेटी की झलक नहीं दिखाई थी, लेकिन पापा प्रिंस नरूला ने अपने बर्थडे के दिन न सिर्फ अपनी बेटी की झलक (Prince Narula gives glympse of birthday celebration) दिखाई बल्कि बेटी का नाम भी रिवील (Prince Narula Reveals Baby Girl Name) कर दिया है. 

कल यानी 24 नवंबर को प्रिंस ने अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. पापा बनने के बाद ये उनका पहला बर्थडे था, इसलिए इस बार का बर्थडे  उनके लिए बेहद स्पेशल था और इस स्पेशल दिन को उन्होंने अपनी लाइफ के सबसे स्पेशल शख्स यानी अपनी बेटी के साथ सेलिब्रेट किया और इसकी खूबसूरत झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की. 

प्रिंस (Prince Narula) ने अपने बर्थडे के मौके पर बेटी के साथ कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी प्रिंसेस को सीने से लगाए बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं. तस्वीरें शेयर करने के साथ ही प्रिंस ने कैप्शन में लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया है और न सिर्फ पापा बनने के बाद अपना इमोशन शेयर किया है, बल्कि बेटी का नाम भी रिवील कर दिया है.

प्रिंस ने लिखा, “दिल तू जान तू जब तक मैं जीना मेरे जीन दी वजह तू.. हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चू. पापा आपको 30 मिनट मिलने के लिए रोडीज़ छोड़ के आए, 14 घंटे का रोड और 3 घंटे की फ्लाइट का सफर करके, लेकिन सब भूल गया आपको देख कर. पापा के जान हो आप…”

प्रिंस ने कैप्शन में आगे बेटी का नाम भी रिवील कर दिया. उन्होंने लिखा, “एकलीन को पापा से ज्यादा कोई प्यार नहीं करता. मैं हमेशा आपकी रक्षा करूंगा और थैंक्यू मेरी जिंदगी मैं आने के लिए और मेरी जिंदगी मैं खुशियां देने के लिए #prileen.” पोस्ट में प्रिंस ने खुलासा कर दिया है कि उन्होंने अपनी लाडली का सिख नाम रखा है एकलीन, जिसका मतलब होता है एक में लीन. इसके अलावा इस नाम का अर्थ समझदार, जानकार, अध्ययनशील, स्वतंत्र, निडर, सहज भी होता है.

फैंस अब प्रिंस की पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनके बेटी के नाम की तारीफ कर रहे हैं. हालांकि कुछ फैंस इस बात को लेकर हैरान भी हैं कि उनके इस पोस्ट से युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) क्यों गायब हैं. वो ये भी जानना चाह रहे हैं कि क्या सचमुच युविका के साथ उनकी कुछ अनबन चल रही है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से चर्चा हो रही है कि युविका और प्रिंस में खटपट हो गई है और दोनों फिलहाल साथ रह भी नहीं रहे हैं. अब प्रिंस के बर्थडे ने इस चर्चा को हवा दे दी है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024

सोनाली सेगलने पाळीव कुत्र्यासोबत केले मेटरनिटी शूट, पाहा फोटो (Sonnalli Seygall Did a Maternity Photoshoot While Flaunting Her Baby Bump in a White Monokini)

'प्यार का पंचनामा' फेम अभिनेत्री सोनाली सेगल सध्या तिच्या गरोदरपणाच्या शेवटच्या टप्प्याचा आनंद घेत आहे.…

November 25, 2024
© Merisaheli