Entertainment

मालदीव में ‘मिनी हनीमून’ मना रहे हैं प्रिंस और युविका, देखें पिक्स और वीडियो (Prince Narula-Yuvika Chaudhary Are Enjoying Their Honeymoon, Pics And Videos Inside)

हाल  ही में शादी के बंधन में बंधे टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कपल प्रिंस नरुला (Prince Narula) और युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) मालदीव में मिनी हनीमून (Mini Honeymoon) मना रहे हैं-जी हां, उन्होंने अपने इस हनीमून को मिनी हनीमून का नाम दिया है. इस कपल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हनीमून के पिक्स और वीडियो पोस्ट किए. जिसे देखकर लग रहा है कि वे वहां ख़ूूब मजे कर रहे हैं. एक पिक्चर में युविका और प्रिंस दोनों ने ब्लैक टी-शर्ट पहन रखी है. प्रिंस ने इस पिक्चर को शेयर करते हुए लिखा कि क्रूज़ पर सनसेट का मज़ा ही कुछ और है और साथ में ख़ूबसूरत बीवी हो तो सनसेट और ख़ूबसूरत लगता है. युविका ने अपने टाइमलाइन में पिक्चर शेयर की, जिसमें वे पूल में मजे लेते हुए दिखीं. इस पिक्चर पर उन्होंने कैप्शन दिया था कि बोट में बैठकर प्रिंस के साथ पानी में खो जाना चाहती हूं. आप भी देखिए प्रिंस और युविका के मिनी हनीमून के पिक्स. 

 

ये भी पढ़ेंः प्रियंका चोपड़ा के लिए निक ने ख़रीदा 650 करोड़ का घर, देखें पिक्स (Nick Jonas Buys Luxury House Worth $6.5 Million For Ladylove Priyanka Chopra

Shilpi Sharma

Recent Posts

दिलचस्प है वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में.. (Varun Dhawan and Janhvi Kapoor’s pairing in ‘Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari’ is interesting…)

वरुण धवन जहां एक तरफ़ 'बॉर्डर 2' में अपने देशभक्ति के जज़्बे को दिखाएंगे, वहीं…

July 14, 2025

रिसते-रिसते बस कामचलाऊ रह गए हैं रिश्ते (Dark Truth Of Modern Relationships)

आज के आधुनिक और अर्थप्रधान युग में रिश्ते रिस रिस कर घिस चुके हैं और…

July 14, 2025

कैजुअल सेक्सिज्म पर कोंकणा सेन शर्मा ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बोलीं- ये बहुत गलत और ख़राब है (Konkona Sen Sharma Broke Her Silence On Casual Sexism, Said It Is Absolutely Wrong And Bad)

पिछले दिनों सिनेमाघरों में मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) रिलीज हुई. फिल्म मेकर अनुराग…

July 14, 2025

कहानी- एक नई सुबह (Short Story- Ek Nai Subah)

न जाने उस वक़्त मुझमें इतनी हिम्मत कहां से आ गई, "सुन लो सब. ख़बरदार…

July 14, 2025
© Merisaheli