Link Copied
प्रियंका चोपड़ा के लिए निक ने ख़रीदा 650 करोड़ का घर, देखें पिक्स (Nick Jonas buys luxury house worth $6.5 million for ladylove Priyanka Chopra)
जब से प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) व निक जोनस (Nick Jonas) की सगाई हुई है, तब से उन दोनों से जुड़ी कोई न कोई ख़बर सुर्खियों में बनी रहती है. यह तो हम सभी को पता है कि निक व प्रियंका जल्द ही शादी करनेवाले हैं और दोनों इसकी तैयारी में जुटे हुए हैं. प्रियंका और निक अपने रिश्ते को ख़ास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. ख़बर है कि निक जोनस ने अपनी होनेवाली दुल्हन के लिए अमेरिका के लॉस एेेंजलिस (Los Angeles) में 650 करोड़ का घर (Home) ख़रीदा है.
एक अखबार में छपी ख़बर के मुताबिक, निक ने प्रियंका को प्रपोज करने से पहले इस साल की शुरुआत में ही 5 बेडरूम का घर खरीदा था, क्योंकि निक अपनी रोमांटिक लाइफ शुरू करने से पहले ही एक घर खरीदना चाहते थे. यह घर बेवर्ली हिल्स में है. 4219 स्वायर फीट में फैले इस घर में एक बड़ा-सा स्विमिंग पूल है और लकड़ी का टैरेस भी. घर से घाटी का बेहतरीन व्यू दिखाई देता है. निक अपनी फैमिली और दोस्तों के लिए अलग से जगह चाहते थे इसलिए उन्होंने यह खूबसूरत घर खरीदा है. आप भी देखिए इस शानदार घर के पिक्स.
ये भी पढ़ेंः जल्द ही देश वापस लौट रहे हैं इरफान ख़ान, फैंस को मिली ये खुशख़बरी (Good News! Irrfan Khan To Return To Mumbai)