Entertainment

भाई सिद्धार्थ की शादी में शामिल हुई प्रियंका चोपड़ा, मॉम और फैमिली के साथ दिए जमकर पोज, देखें इनसाइड फोटोज (Priyanka Chopra Attends Her Brother Siddharth’s Wedding Festivities, Pose With Mom And Other Family In INSIDE Pics)

देसी गर्ल से इंटरनेशनल स्टार बन चुकी प्रियंका चोपड़ा (International Star Priyanka Chopra) अपने भाई को शादी में शामिल होने के लिए भारत आईं हैं. शादी के जश्न में शामिल हुईं देसी गर्ल (Desi Girl) ने अपनी मॉम मधु चोपड़ा और रिश्तेदारों के साथ जमकर पोज दिए. मर्जेंटा कलर की साड़ी में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बेहद गॉर्जियस लग रही थीं.

बीती शाम देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अपने भाई सिद्धार्थ चोपड़ा और उनकी लवलेडी नीलम उपाध्याय की शादी में शामिल होने के लिए मुंबई पहुंची.

शादी के जश्न में शामिल हुई प्रियंका इस दौरान मर्जेंटा कलर साड़ी पहने हुए बहुत सुंदर लग रही थीं.

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं शादी की तस्वीरों में प्रियंका चोपड़ा अपने रिश्तेदारों और अपनी मां डॉ. मधु चोपड़ा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं.

इन तस्वीरों में दूल्हा और दुल्हन बने सिद्धार्थ और नीलम भी पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. ये तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा के किसी रिलेटिव ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

मर्जेंटा कलर की साड़ी के साथ प्रियंका चोपड़ा ने लेयर्ड पर्ल चोकर नेकलेस और मैचिंग पर्ल ईयररिंग्स पहने हैं, जो उनके लुक में एक रीगल टच एड करते हैं.

शादी में प्रियंका ने जमकर मस्ती की और अपनी मॉम dr. मधु चोपड़ा और शादी में शामिल होने आए रिश्तेदारों के साथ पोज खूब पोज दिए. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी माँ मधु चोपड़ा के साथ एक भाषण भी दिया.

लाइट पर्पल कलर की साड़ी के साथ stone ज्वेलरी पहने एक्ट्रेस की मां बेहद खूबसूरत लग रही थीं। एक अन्य तस्वीर नीलम और सिद्धार्थ की झलक भी देखने को मिल रही है. नीलम शिमरी जांघ-हाई स्लिट आउटफिट में स्टनिंग लग रही है, जबकि सिद्धार्थ नीले रंग के पैंटसूट में तेज नजर आ रहे है.

प्रियंका चोपड़ा की ये तस्वीरें सोशल मीडिया pr तेज़ी से फेल रही हैं, एक्टर्स की खूबसूरती फैंस का दिल चुरा रही हैंa. अनेक फैंस ने हार्ट वाले इमोजी सेंड किए हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli