Entertainment

बिजी शेड्यूल के बीच पति निक जोनस और बेटी संग बीच वेकेशन एंजॉय करती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा, मालती मैरी की क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल (Priyanka Chopra Enjoys Beach Holiday With Husband Nick Jonas And Daughter Malti Marie, Pics Go Viral)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) इन दिनों अपनी फिल्म ‘द ब्लफ’ (The Bluff) की शूटिंग के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां उनकी लाडली मालती मैरी (Malti Marie) भी उनके साथ ही हैं और प्रियंका अक्सर ही मालती संग फिल्म के सेट से फोटो शेयर करती रहती हैं. और अब अपने शेड्यूल से समय निकालकर पति निक जोनस (Nick Jonas) भी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं और प्रियंका फैमिली संग फिलहाल क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

प्रियंका अपनी प्रोफेशनल लाइफ और पर्सनल लाइफ में हमेशा बैलेंस बनाकर चलती हैं और शूटिंग के बीच भी फैमिली टाइम निकालना नहीं भूलती. और अब जबकि निक भी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं तो प्रियंका ने बेटी और निक संग बीच वेकेशन (Priyanka Chopra Vacation) एंजॉय किया. उनके फैन पेज पर उनके इस बीच वेकेशन की कई सारी तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिस पर फैंस अब प्यार लुटा रहे हैं. 

इस बीच वेकेशन पर प्रियंका अपनी बेटी मालती मैरी और पति निक जोनस (Priyanka Chopra’s Beach Holiday With Husband And Daughter) के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखीं. तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी पहना हुआ है और अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग कैप और सन ग्लासेस भी पहना है और पूरी तरह बीच और हॉलिडे वाइब में दिख रही हैं.

वहीं निक जोनस ने ब्लैक कलर की शर्ट और शॉर्ट्स पहनी ही है और कैप व ग्लासेस लगाए परफेक्ट डैडी की ड्यूटी निभाते दिख रहे हैं. इस दोनों के बीच सारी लाइमलाइट तो मालती मैरी चुरा ले जा रही हैं, जो ब्लैक एंड ऑरेंज कलर के कपड़े और व्हाइट कैप में बहुत क्यूट लग रही हैं और रेत से खेलती दिख रही हैं.

प्रियंका की ये फैमिली पिक्चर्स आते ही इंटरनेट पर छा गई हैं. फैंस को उनकी बॉन्डिंग बेहद अच्छी लग रही है और वो भर भर कर कॉमेंट कर इन तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं और प्रियंका की तारीफ कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा इन दिनों ‘द ब्लफ’ की शूटिंग कर रही हैं. पिछले दिनों एक्ट्रेस को फिल्म के सेट काफी चोट लगी थी, जिसकी झलक उन्होंने फैंस को सोशल मीडिया पर दिखाई थी.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- दो जोड़ी मुस्कान… (Short Story- Do Jodi Muskan…)

पूनम ठिठक कर उसकी दंतुरित मुस्कान को देखती रही. कल बेवजह खिलौने ख़रीदने का मलाल…

September 8, 2024

तौबा तौबा फेम सिंगरला लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये चपलेचा मार, व्हिडिओ होतोय व्हायरल (Fan Attacks ‘Tauba Tauba’ Singer Karan Aujla With Shoe At Live Concert)

लंडनमध्ये कॉन्सर्ट सुरू असताना एका चाहत्याने पंजाबी गायक करण औजला यांच्यावर बूट फेकून त्यांच्या तोंडावर…

September 8, 2024
© Merisaheli