Short Stories

कहानी- ख़ुशनुमा बारिश (Short Story- Khushnuma Barish)

रिटायरमेंट के बाद की यह मेरी पहली बारिश थी. नौकरी की व्यस्तता के बीच मैंने कभी यह सोचा ही नहीं कि शीतल घर पर कितना कुछ क़रती है. मौसम के हर बदलाव, तो उसके हाथों से बनी रसोई से ही होते. हर मौसम में वह सबका ख़्याल रखती थी. बारिश का आनंद  लेता मैं सोच रहा था कि क्या यह बारिश सिर्फ़ मेरी है उसकी नहीं? 

मैं बालकनी में बैठा अख़बार पढ़ ही रहा था कि बारिश आ गई. हवा के झोंके के साथ कुछ बूंदें मेरे चेहरे पर पड़ीं, तो जीवन की कितनी ही बीती बारिशें ताज़ा हो गईं। मैं बैठा बारिश का लुत्फ़ ले ही रहा था कि पत्नी शीतल ने किचन से पूछा, ”पकौड़े बना दूं, खाओगे?”
”बना दो खा लूंगा.”  यह कहता हुआ मैं कुछ सोचने लगा. शीतल हर मौसम में मेरा ख़्याल रखती है. मैंने कभी उसे बारिश की बूंदों को निहारते हुए निश्चिंतता से बैठे नहीं देखा.
रिटायरमेंट के बाद की यह मेरी पहली बारिश थी. नौकरी की व्यस्तता के बीच मैंने कभी यह सोचा ही नहीं कि शीतल घर पर कितना कुछ क़रती है. मौसम के हर बदलाव, तो उसके हाथों से बनी रसोई से ही होते. हर मौसम में वह सबका ख़्याल रखती थी. बारिश का आनंद  लेता मैं सोच रहा था कि क्या यह बारिश सिर्फ़ मेरी है उसकी नहीं? 

यह भी पढ़ें: रिश्तों को लज़ीज़ बनाने के लिए ट्राई करें ये ज़ायक़ेदार रिलेशनशिप रेसिपीज़… (Add Flavour To Your Marriage And Spice Up Your Relationship)


कुछ ही देर में मैं किचन में आकर बोला, ”सिर्फ़ पकौड़े… नहीं, आज तो पकौड़ों के साथ बढ़िया चाय भी बनेगीं, वो भी मेरे हाथों से.”
हैरानी भरी निगाहों से शीतल मेरी ओर देखते हुए बोली, ”तबियत तो ठीक हैं न आपकी शुक्लाजी! आप और चाय? आज तक पानी भी उबाला है आपने?”
”नहीं उबाला तो क्या.. जब जागो तभी सवेरा.”
”अच्छा यह बताओ कि बहत्तर साल के शुक्लाजी का यह सवेरा हुआ कैसे?” शीतल ने कड़ाही में तेल डालते हुए पूछा, तो मैं बिना कुछ बोले मुस्कुराता हुआ चाय के लिए दूध और पानी नापने लगा.
कुछ ही देर में अमेरिका से राहुल बेटे का फोन आया, तो शीतल बात क़रती हुई बाहर लिविंग रूम की ओर चल दी.
”राहुल, तेरे पापा को आज न जाने क्या हो गया है, किचन के कामों में मेरा हाथ बंटा रहे हैं.”
”क्या बात कर रही हो मां! पापा और किचन में?” शायद फोन के उस तरफ़ से राहुल ने कुछ ऐसा ही कहा. 
तभी तो शीतल आगे बोली, ”आज बड़े बदले-बदले लग रहे हैं तेरे पापा. कह रहे हैं कि मौसम जब साल में इतने बार बदलता है, तो हम इंसानों को कम से कम एक बार तो ख़ुद को बदलाना ही चाहिए.”
शीतल अपने बेटे से बातें क़रती रही.
वहां उनकी बातें लंबी चलती रहीं और यहां मेरे हाथ तेज़ चलते रहे. जब तक शीतल किचन में वापस आई, तब तक मैंने पकौड़ों के लिए प्याज़, पालक, हरी मिर्च, हरा धनिया सब काट लिया था. चाय भी लगभग उबल ही चुकी थी.
शीतल ने बेसन घोलकर फ़टाफ़ट प्याज़ और पालक के पकौड़े तैयार कर लिए.
वह आज मेरा बदल हुआ रूप देखकर इतनी ख़ुश हुई कि उसने कई दिनों बाद अपना मनपसंद बारिश वाला गाना प्ले कर लिया, रिमझिम गिरे सावन सुलग-सुलग जाए मन… 
वह मेरे बदले हुए व्यवहार से बहुत ख़ुश और साथ ही अचंभित थी. शीतल समझ ही नहीं पा रही थी कि मेरे अंदर का यह बदलाव उसी कि ही तो देन था. दरअसल कल जब वह अपने बेटे को फोन पर समझा रही थी, ”देखो बेटा राहुल, किचन के काम अच्छे से सीख लो, कल को तुम्हारी शादी होगी तो मेरी बहू दिनभर किचन में ही थोड़ा रहेगी. एक अच्छा पति साबित होने के लिए तुझे भी उसके साथ घर के कामों में हाथ बंटाना होगा.”

यह भी पढ़ें: पुरुषों में होते हैं महिलाओं वाले 10 गुण (10 Girly Things Men Do And Are Proud To Admit)


बस तब से मेरी आंखें खुल गईं. आख़िर मुझे भी तो शीतल के लिए अच्छा पति साबित होना चाहिए न! और संतानें भी वही करती हैं, जो उनके माता-पिता करते हैं. यही सोचता हुआ मैं यूट्यूब पर पनीर की सब्ज़ी की विधि देखने लगा. बाहर ख़ुशनुमा सी बारिश हो रही थी, पर शीतल के चेहरे का शीतलपन देखकर लग रहा था कि उसकी ख़ुशनुमा बारिश तो आज पहली बार हुई है.

पूर्ति खरे


Photo Courtesy: Freepik

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025
© Merisaheli