Categories: FILMEntertainment

प्रियंका चोपड़ा के नए डेनिम लुक को देख सितारे रह गए दंग, ऋतिक रोशन ने भी कहा क्या बात है! (Priyanka Chopra Is Blue Jean Baby, Hrithik Roshan Comments- Kya Baat Hai)

प्रियंका चोपड़ा काफ़ी एक्टिव रहती हैं सोशल मीडिया पर और अपनी पिक्स भी शेयर करती रहती हैं. हाल ही में प्रियंका ने ब्लू जींस और वाइट टॉप में कैज़ुअल लुक वाली तस्वीरें शेयर कीं जिन्हें लोगों का इतना प्यार मिल रहा है कि ये तस्वीरें वायरल हो गई, ना सिर्फ़ प्रियंका के फैंस बल्कि स्टार्स भी खुद को इन तस्वीरों पे कमेंट करने से रोक नहीं पाए!

ऋतिक रोशन ने पिक पर कमेंट किया- क्या बात है… वहीं राजकुमार राव ने हार्ट यानी दिल का ईमोजी डालकर प्रियंका के लुक के लिए अपना प्यार जताया. अनुषा दांडेकर ने ब्यूटिफ़ुल लिखा है तो फ़रहा अली खान ने कहा गॉर्जियस!

फैंस भी इन तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और प्रियंका को पूछ रहे हैं कि तुम इतनी खूबसूरत क्यों हो!

इस पिक्स को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- ‘ब्लू जींस बेबी’.

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म द व्हाइट टाइगर में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ हैं राजकुमार राव और आदर्श गौरव!

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी Unfinished के लॉन्च की तैयारी में हैं और इस किताब को लिखने का फ़ैसला उन्होंने 2018 में किया था. यह किताब अगले महीने रिलीज होगी. इससे पहले प्रियंका ने किताब का पहला लुक साझा करते हुए लिखा था कि वो एहसास जो पहली बार अपनी किताब को पकड़ने पर मुझे हुआ, मज़ाक़ कर रही हूं अभी सिर्फ़ किताब का जैकेट आया है, अगले महीने तक इसकी प्रिंट कॉपी आने तक मैं इंतज़ार नहीं कर सकती!

यह भी पढ़ें: जानें अब कहां हैं अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाने वाले ये एक्टर और क्या करते हैं? (Know Where Did The Child Star Mayur Who Played ‘Young Amitabh’ In Many Movies, Disappeared And What Is He Doing Now)

Geeta Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli