बिग बी अमिताभ बच्चन की फिल्मों में उनके बचपन का किरदार निभाने वाले मयूर वर्मा याद ही होंगे आपको. अमिताभ से मिलती जुलती हेयर स्टाइल, चेहरे और सबसे बड़ी बात डायलॉग अदायगी की वजह से दर्शक सचमुच मयूर में अमिताभ का बचपन देखते थे. तो आइए आज बात करते हैं उसी चाइल्ड आर्टिस्ट मयूर की, जिसे 70 और 80 के दशक में यंग अमिताभ बच्चन के नाम से जाना जाता था. ये जानने की कोशिश करते हैं कि मयूर अचानक कहाँ गायब हो गए और आजकल कहाँ हैं?
वैसे तो अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल कई बाल कलाकारों ने निभाया, लेकिन इनमें सबसे पॉपुलर चेहरा था मयूर राज वर्मा का. यहां तक कि 70 और 80 के दशक में उन्हें जूनियर अमिताभ बच्चन के नाम से जाना जाने लगा था. अमिताभ का रोल करने की वजह से मयूर इतने पॉपुलर हो गए थे कि उस दौर के हाईएस्ट पेड बाल कलाकारों में से एक बन गए थे.
मयूर ने सबसे पहले फ़िल्म 'मुकद्दर का सिकदंर’ में अमिताभ के बचपन का रोल निभाया था. इसी फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी की थी. यह फिल्म सुपरहिट ही गई और इस तरह अपनी पहली ही फिल्म से मयूर राज वर्मा रातों-रात मशहूर हो गए. फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के बाद अमिताभ की हर फिल्म के लिए मयूर राज वर्मा को साइन किया जाने लगा. 'लावारिश', 'शराबी' जैसी कई फिल्मों में भी उन्होंने अमिताभ के बचपन का रोल किया.
बड़े होने पर मयूर राज वर्मा ने 'महाभारत' में अभिमन्यू का किरदार निभाया था. 'ये रास्ते हैं प्यार के' और 'धर्म अधिकारी' जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन मयूर को वो कामयाबी नहीं मिल पाई जो उन्हें अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाकर मिली थी. फिर अचानक मयूर फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए. सालों तक उनकी कोई खबर नहीं आई, जिसके बाद से ही लोगों को यह जानने की भारी उत्सुकता थी कि आखिर वह कहाँ हैं और क्या करते हैं ?
तो हम आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल करके सफलता का आसमान चूम चुके मयूर फिलहाल इंग्लैंड में सेटल हो चुके हैं और एक बेहद सफल बिज़नसमैन हैं. वहां उनका करोड़ों का कारोबार है.
मयूर की वाइफ नूरी शेफ हैं और दोनों पति-पत्नी मिलकर वेल्स (यूनाइटेड किंगडम) में अपना एक रेस्तरां चलाते हैं. उनके रेस्टॉरेंट का नाम ‘इंडियाना रेस्तरां’ है और यह वहां का काफी पॉपुलर रेस्टॉरेंट है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेस्तरां बिज़नेस से मयूर को मोटी कमाई होती है और कहा जा सकता है कि वह इस फील्ड में भी सफलता के शिखर पर हैं.
नूरी और मयूर राज वर्मा के दो बच्चे भी हैं. इसके अलावा मयूर राज वर्मा वेल्स के लोगों को बॉलीवुड से रूबरू करवाते हैं और इसके लिए वह वर्कशॉप और एक्टिंग क्लास भी चलाते हैं. अमेरिका में मयूर का कारोबार अरबों का है.