Close

जानें अब कहां हैं अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाने वाले ये एक्टर और क्या करते हैं? (Know Where Did The Child Star Mayur Who Played ‘Young Amitabh’ In Many Movies, Disappeared And What Is He Doing Now)

बिग बी अमिताभ बच्चन की फिल्मों में उनके बचपन का किरदार निभाने वाले मयूर वर्मा याद ही होंगे आपको. अमिताभ से मिलती जुलती हेयर स्टाइल, चेहरे और सबसे बड़ी बात डायलॉग अदायगी की वजह से दर्शक सचमुच मयूर में अमिताभ का बचपन देखते थे. तो आइए आज बात करते हैं उसी चाइल्ड आर्टिस्ट मयूर की, जिसे 70 और 80 के दशक में यंग अमिताभ बच्चन के नाम से जाना जाता था. ये जानने की कोशिश करते हैं कि मयूर अचानक कहाँ गायब हो गए और आजकल कहाँ हैं?

Mayur Verma

वैसे तो अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल कई बाल कलाकारों ने निभाया, लेकिन इनमें सबसे पॉपुलर चेहरा था मयूर राज वर्मा का. यहां तक कि 70 और 80 के दशक में उन्हें जूनियर अमिताभ बच्चन के नाम से जाना जाने लगा था. अमिताभ का रोल करने की वजह से मयूर इतने पॉपुलर हो गए थे कि उस दौर के हाईएस्ट पेड बाल कलाकारों में से एक बन गए थे.

Mayur Verma

मयूर ने सबसे पहले फ़िल्म 'मुकद्दर का सिकदंर’ में अमिताभ के बचपन का रोल निभाया था. इसी फिल्म से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भी की थी. यह फिल्म सुपरहिट ही गई और इस तरह अपनी पहली ही फिल्म से मयूर राज वर्मा रातों-रात मशहूर हो गए. फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के बाद अमिताभ की हर फिल्म के लिए मयूर राज वर्मा को साइन किया जाने लगा. 'लावारिश', 'शराबी' जैसी कई फिल्मों में भी उन्होंने अमिताभ के बचपन का रोल किया.

Mayur Verma

बड़े होने पर मयूर राज वर्मा ने 'महाभारत' में अभिमन्यू का किरदार निभाया था. 'ये रास्ते हैं प्यार के' और 'धर्म अधिकारी' जैसी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन मयूर को वो कामयाबी नहीं मिल पाई जो उन्हें अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाकर मिली थी. फिर अचानक मयूर फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए. सालों तक उनकी कोई खबर नहीं आई, जिसके बाद से ही लोगों को यह जानने की भारी उत्सुकता थी कि आखिर वह कहाँ हैं और क्या करते हैं ?

Mayur Verma

तो हम आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल करके सफलता का आसमान चूम चुके मयूर फिलहाल इंग्लैंड में सेटल हो चुके हैं और एक बेहद सफल बिज़नसमैन हैं. वहां उनका करोड़ों का कारोबार है.

Mayur Verma

मयूर की वाइफ नूरी शेफ हैं और दोनों पति-पत्नी मिलकर वेल्स (यूनाइटेड किंगडम) में अपना एक रेस्तरां चलाते हैं. उनके रेस्टॉरेंट का नाम ‘इंडियाना रेस्तरां’ है और यह वहां का काफी पॉपुलर रेस्टॉरेंट है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेस्तरां बिज़नेस से मयूर को मोटी कमाई होती है और कहा जा सकता है कि वह इस फील्ड में भी सफलता के शिखर पर हैं.

Mayur Verma

नूरी और मयूर राज वर्मा के दो बच्चे भी हैं. इसके अलावा मयूर राज वर्मा वेल्स के लोगों को बॉलीवुड से रूबरू करवाते हैं और इसके लिए वह वर्कशॉप और एक्टिंग क्लास भी चलाते हैं. अमेरिका में मयूर का कारोबार अरबों का है.

Share this article