अपने प्रपोज़ डेट को याद करते हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस दोनों ही रोमांटिक हो गए. जी हां, आज ही के दिन तीन साल पहले निक ने प्रियंका को प्रपोज़ किया था, जिसकी याद में दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उस दिन की रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं. जहां प्रियंका-निक का रोमांस भरा अंदाज़ और दीवानगी दिखी.
प्रियंका ने अपने अंदाज़ में कहा कि मेरे सब कुछ.. आज 3 साल पूरे हो गए. यूं लगता है बस एक पल हो, ज़िंदगी उसी पल में ठहर जाए. आई लव यू…
निक ने भी प्रियंका के साथ रोमांटिक तस्वीर और रिंग की इमोजी शेयर करते हुए कहा- 3 साल पहले आज ही के दिन…
इसके लिए प्रियंका ने निक को कहा- पूछने के लिए शुक्रिया जान…
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस सेलिब्रेटी पावर कपल हैं. दोनों के ही ज़बर्दस्त फैन फॉलोइंग हैं. उनकी हर बात को उनके प्रशंसक जानना चाहते हैं. दोनों ही सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव भी रहते हैं.
अभी दो दिन पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने अपना जन्मदिन मनाया, पर पति निक उनके साथ नहीं थे. प्रियंका ने लंदन में बड़े ख़ूबसूरत अंदाज़ में और उत्साह के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया. पति को धन्यवाद भी कहा, जो उन्होंने एक महंगी वाइन उन्हें भेजी थी. निक नहीं कहा था हैप्पी बर्थडे माय लव.. तुम्हें दुनिया की सब ख़ुशियां आज और हमेशा मिलें.. आई लव यू…
प्रियंका ने हर किसी का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें प्यारे मैसेजेस भेजें और जन्मदिन की मुबारकबाद दी थी. कहा कि इस साल तो जन्मदिन थोड़ा शांति से ही गुज़र गया, लेकिन अगले साल पूरे उत्साह-उमंग से धूमधाम से बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे. उन्होंने जन्मदिन से जुड़ी कई ख़ूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं, इसमें वे काफ़ी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लग रही हैं.
फ़िलहाल वे रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज़ की शूटिंग के सिलसिले में लंदन में हैं. उन्होंने अपना जन्मदिन भी लंदन में ही अनोखे अंदाज़ में मनाया. उनकी दो हॉलीवुड फिल्में ‘टेक्स्ट फॉर यू’ और ‘मेट्रिक्स 4’ भी हैं, जो जल्द आनेवाली है. आइए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रोमांटिक प्रपोज़ डे की तस्वीर को देखें. साथ ही उनके बर्थडे पर सेलिब्रेशन के बेहतरीन लाजवाब अंदाज़ की तस्वीरों को भी देखें.
Photo Courtesy: Instagram
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…