Categories: FILMEntertainment

पोर्न फिल्में बनाने के आरोप में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गिरफ्तार, जानें कैसे चलाते थे पोर्न फिल्मों का रैकेट(Actor Shilpa Shetty’s Husband Raj Kundra Arrested In Porn Films Case, Know His Alleged Role In Pornographic Video Racket)

बॉलीवुड से एक बहुत बड़ी और हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को बीती रात क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. राज कुंद्रा पर पोर्न फिल्में बनाने और उन्हें मोबाइल ऐप पर रिलीज़ करने का आरोप लगाया गया है. जानिए क्या है पूरा मामला और राज कुंद्रा का इसमें क्या रोल है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल कुछ महीनों पहले ही एक ऐसे रैकेट का खुलासा हुआ था, जो वेब सीरीज के नाम पर अश्लील फिल्में बनाता था. इस रैकेट में गहना वशिष्ठ का नाम भी आया था. इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सूरत के तनवीर हाशमी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. खबरों के अनुसार तनवीर हाशमी ने पूछताछ के दौरान बताया था कि वह फिल्मों को अलग-अलग वीडियो ऐप्स पर डाउनलोड करने का काम करता था. इस मामले में राज कुंद्रा की कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर उमेश कामत को भी गिरफ्तार किया गया था. इसी पूछताछ के बाद खुलासा हुआ था कि वेबसीरीज के नाम पर पॉर्न सीरीज बनाने का यह रैकेट देश-विदेश तक फैला हुआ है.

ऐसे आया राज कुंद्रा का नाम सामने


इसी मामले में सोमवार रात राज कुंद्रा को क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था. काफी घंटों तक पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. क्राइम ब्रांच का कहना है कि इस पूरे मामले में राज कुंद्रा ही मास्टर माइंड लगते हैं, इसको लेकर उनके पास पर्याप्त सबूत भी हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने पिछले हफ्ते दो एफआईआर दर्ज की और नौ लोगों को ऐक्टर्स को अश्लील फिल्म के लिए न्यूड सीन सूट करने के लिए मजबूर करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इन पोर्न फिल्मों को बाद में Hotshot नाम के पेड मोबाइल ऐप पर रिलीज किया जाता था. इन्हीं चारों आरोपियों के बयान और टेक्नीकल एविडेंस के आधार पर राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया गया है.

राज कुंद्रा की टीम कैसे करती थी पोर्न फिल्मों का गोरख धंधा

इस पूरे मामले में क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा को मास्टर माइंड मान रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार राज कुंद्रा और उनके ब्रिटेन में रह रहे भाई ने केनरिन नाम की एक कंपनी बनाई है. इस कंपनी के तहत भारत में पोर्न फिल्मों की शूटिंग की जाती थी और फिर उसे वी ट्रांसफर के जरिए उन्हें विदेश भेजा जाता था. राज कुंद्रा ने कंपनी का रजिस्ट्रेशन विदेश में इसलिए कराया था कि साइबर लॉ से बच सकें.

राज कुंद्रा ने पोर्न इंडस्ट्री में लगाए थे 8-10 करोड़ रुपये, काम देने के बहाने इन अश्लील फिल्मों में जबरन कराया जाता था काम

क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार राज कुंद्रा ने पोर्न इंडस्ट्री में 8-10 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया था. इसके लिए उनकी कंपनी होटल्स और घरों को किराये पर लेकर पोर्न फिल्में शूट करती थी. लड़कियों को बड़ी फिल्मों में काम दिलाने के बहाने उनसे जबरन अश्लील फिल्मों में काम करवाया जाता था और बाद में इन फिल्मों को Hotshot नाम के
पेड मोबाइल ऐप्स पर रिलीज किया जाता था. इस ऐप के सब्सक्रिप्शन के नाम पर लोगों से अच्छी खासी फीस वसूली जाती थी. क्राइम ब्रांच के अनुसार इस ऐप के मालिक राज कुंद्रा हैं. लेकिन राज कुंद्रा का कहना था कि उनका इस ऐप से कोई लेना-देना नहीं है.

पहले पूनम पांडे भी लगा चुकी हैं राज कुंद्रा पर आरोप

वैसे यह कोई पहला मौका नहीं जब राज कुंद्रा विवादों में है. इससे पहले मॉडल पूनम पांडे ने भी राज कुंद्रा के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में शिकायत दर्ज की थी. पूनम ने आरोप लगाया था कि राज कुंद्रा की कंपनी ने उनकी फोटोज़ का गलत इस्तेमाल किया है, लेकिन राज कुंद्रा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है.

फिलहाल मुंबई पुलिस का कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं और उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मेडिकल जांच के बाद आज यानी मंगलवार को राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

Merisaheli Editorial Team

Share
Published by
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli