बॉलीवुड फिल्म और टीवी शोज़ से ग्लोबल आइकन बन चुकी पीसी यानी प्रियंका चोपड़ा ने फोर्ब्स की लिस्ट में सबसे ताकतवर महिला की लिस्ट में शामिल किया है. प्रियंका इस लिस्ट में 97वें नंबर पर हैं. फिल्म बेवॉच और क्वांटिको के दो सीज़न कर चुकी हैं.
मनोरंजन और मीडिया के क्षेत्र में सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में प्रियंका 15वें नंबर पर हैं. प्रियंका पहली भारतीय हैं, जिन्होंने अमेरिकन टीवी सीरियल में काम किया है, जिसके लिए उन्हें दो बार पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड भी मिल चुका है.
यह भी पढ़ें: -22 डिग्री की जमा देने वाली ठंड में सलमान ने की शूटिंग
जहां तक बात है टीवी एक्ट्रेस के तौर पर ज़्यादा कमाई करने वालों की लिस्ट की तो प्रियंका इस लिस्ट में 8वें नंबर पर हैं, जबिक पिछले साल वो 10वें नंबर पर थीं.
फिलहाल प्रियंका क्वांटिको का तीसरा सीज़न शूट कर रही हैं. साथ ही वो दो हॉलीवुड फिल्म ए किड लाइक जेक और इजिन्ट रोमांटिक में भी नज़र आएंगी.
मनोरंजन और मीडिया के क्षेत्र में सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में पॉप स्टार बियॉन्स चौथे, गायक टेलर स्विफ्ट 12वें और हैरी पॉटर की राइटर जेके रोलिंग 13वें स्थान पर हैं. प्रियंका के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप भी फोर्ब्स की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हुई हैं.
[amazon_link asins=’B0716PVVY3,B075S5L82Y,B06XFPMP2P,B071D2X1FC’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’840a9ca1-c064-11e7-886a-5b846408e6cd’]
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…