Entertainment

दुबई में पति और बेटी संग वेकेशन एंजॉय करती दिखीं प्रियंका चोपड़ा, बीच समंदर निक की बाहों में हुईं रोमांटिक, मालती के साथ भी की खूब मस्ती… (Priyanka Chopra Shares Dubai Vacation Pictures With Nick Jonas And Malti Marie, Fans React On Baby Malti’s Cute Video Clip)

प्रियंका चोपड़ा आजकल मुंबई में हैं और बीती रात निक जोनस भी भारत आ गए. इसी बीच प्रियंका चोपड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट कुछ थ्रोबैक पिक्चर्स शेयर की हैं. ये तस्वीरें उनकी दुबई वेकेशन की हैं.

देसी गर्ल पिछले हफ़्ते पति निक और बेटी मालती मैरी के साथ दुबई गई थीं, जहां पूरी फ़ैमिली ने क्वॉलिटी टाइम स्पेंड किया और खूब एंजॉय किया.

इन पिक्चर्स में प्रियंका बीच समंदर बोट में निक की बाहों में रोमांस फ़रमा रही हैं. एक तस्वीर में बेटी मालती को ऊपर उछालकर खिलाती दिख रही हैं. प्रियंका ने सनबाथ का भी मज़ा लिया और बेटी मालती भी बीच पर रेत में खेलती दिखीं. प्रियंका ने एनिमल प्रिंट का जंप सूट पहना हुआ है और निक भी कूल लुक में दिखे.

देसी गर्ल न बेटी का रेत में खेलते हुए जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो मालती को कहती हैं क्या आप बुलगारी बोल सकती हो, तो मालती बू या मम्मा कहती हैं, फ़ैन्स को ये वीडियो बहुत क्यूट लग रहा है. दरअसल प्रियंका ने अपने कैप्शन में बुलगारी होटल्स को थैंक्स कहा है और उनको बेहतरीन होस्ट बताया. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि ये पिक्स पिछल हफ़्ते की हैं.

फ़िलहाल होली से पहले प्रियंका अपनी बेटी के साथ मुंबई में हैं और अब निक ने भी उनको जॉइन कर लिया है. माना जा रहा है कि इस बार देसी गर्ल होली का देसी त्योहार अपने देश में ही मनानेवाली हैं. वैसे भी यूएस में प्रियंका और निक काफ़ी मस्ती से होली सेलिब्रेट करते हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

कहानी- अंगूठी‌ (Short Story- Anguthi)

"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…

April 12, 2025

Have fun without going broke!

Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…

April 12, 2025

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025
© Merisaheli