Uncategorized

प्रियंका चोपड़ा ने स्क्रिप्ट पर ॐ लिखकर भगवान के आशीर्वाद के साथ शुरू की हॉलीवुड फिल्म द ब्लफ की शूटिंग, यूजर्स कर रहे हैं देसी गर्ल की तारीफ (Priyanka Chopra starts shooting for Hollywood film with God’s blessings by writing Om on the script, Social users shower love the desi girl)

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भले ही अमेरिका में बस गई हैं, लेकिन दिल से वो आज भी देसी (Desi girl Priyanka Chopra) हैं और विदेश में रहकर भी भारतीय संस्कारों और परंपराओं को भूली नहीं हैं. चाहे भारतीय त्योहार मनाना हो या पूजा पाठ करना हो, देसी गर्ल प्रियंका विधि विधान से हर चीज करती हैं, बल्कि उन्होंने अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) और बेटी मालती मैरी (Malti Marie) को भी देसी रंग में रंग दिया है. वहीं एक बार फिर प्रियंका ने विदेश में रहकर ऐसा काम कर दिया है कि भारतीयों को एक बार फिर उन पर प्राउड फील हो रहा है.

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में हॉलीवुड की फिल्म द ब्लफ़ (The Bluff) साइन की है और फिल्म की शूटिंग के लिए वो बेटी मालती के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी हैं, जहां से वो लगातार बेटी और फिल्म की टीम के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. 

और अब जबकि फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है तो उन्होंने Day 1 से जुड़ा अपडेट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. उन्होंने शूटिंग के पहले दिन की एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद उनके इंडियन फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल प्रियंका ने तस्वीर के साथ एक कैप्शन लिखा है, ‘Let’s Goooo, Day 1.’  इसके साथ ही उन्होंने ॐ लिखा हुआ है. 

यानी प्रियंका हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग की शुरुआत भी भगवान के स्मरण के साथ कर रही हैं. उन्होंने ॐ लिखकर इस शुभ काम की शुरुआत की है. विदेश में रहकर अपने देश और देश के कल्चर से उनका जुड़ाव देखकर उनके फैंस खुश हो गए हैं और उनके इस अंदाज के लिए उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. 

बता दें कि प्रियंका अमेरिका में रहकर भी हर भारतीय त्योहार धूमधाम से मनाती हैं. चाहे होली हो या दिवाली या कोई और त्योहार, वो पूरे भारतीय रीति रिवाज निभाते हुए हर त्योहार सेलिब्रेट करती हैं और इसमें उनके पति निक जोनस भी उनका पूरा सपोर्ट करते हैं. इतना ही नहीं, हाल ही में जब प्रियंका भारत आई थीं तो अपने बिजी शेड्यूल में से टाइम निकालकर बेटी और पति संग रामलला के दर्शन करने पहुंची थीं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

पहला अफेयर- बूंदों की सरगम… (Love Story- Boondon Ki Sargam)

हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…

September 11, 2024

 एक्स सूनेच्या सांत्वनाला पोहचले खान कुटुंब, मलायकाच्या वडीलांच्या आत्महत्येनंतर अरबाजही लगेच पोहचला (Khan Family Reaches Malaika’s Parent’s House To Support Malaika In Tough Times)

मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…

September 11, 2024

कहानी- आसमान का पंछी (Short Story- Aasman Ka Panchi)

उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…

September 11, 2024
© Merisaheli