Entertainment

प्रियंका चोपडा की फिल्म ‘वेंटीलेटर’ ने जीते तीन राष्ट्रीय पुरस्कार (Priyanka Chopra’s Film ‘Ventilator’ bags 3 National Awards)

64 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा हो गई है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा की मराठी फिल्म वेंटीलेटर को तीन अवॉर्ड्स मिले हैं. प्रियंका चोपडा के पर्पल पेबल पिक्चर्स प्रोडक्शन हाऊस की फिल्म वेंटीलेटर को डॉ. मधु चोपडा और प्रियंका चोपडा ने प्रोड्यूस किया है और राजेश मापुरस्कर फिल्म के निर्देशक हैं.

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में राजेश मापुस्कर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, रामेश्वर भगत को सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग का और आलोक डे को साउंड मिक्सिंग का पुरस्कार मिला. इस पारिवारिक मनोरंजक फिल्म में आशुतोष गोवारिकर और बोमन इरानी के साथ मराठी थिएटर औऱ सिने जगत के कई दिग्गज कलाकार शामिल हैं.

डॉ मधु चोपड़ा कहती हैं, ” हम काफ़ी ख़ुश हैं. पर्पल पेबल पिक्चर्स ने एक सपना देखा था, वह आज सच हो गया है. दर्शकों ने भी इस फिल्म को सराहा है. मैं उनका भी आभार व्यक्त करती हूं. यह फिल्म हमारे दिल के क़रीब है.”

राजेश मापुस्कर ने कहा, “पहली मराठी फिल्म के लिए यह राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है. मैं पूरे वेंटीलेटर टीम का और विशेष रूप से निर्माता प्रियंका चोपड़ा और डॉ. मधु चोपड़ा का आभार व्यक्त करता हूं. प्रियंका और डॉ. मधु चोपडा ने मुझ पर भरोसा रखा. फिल्म वेंटीलेटर पर इस वक़्त पुरस्कारों की बरसात हो रही है और राष्ट्रीय पुरस्कार से ज़्यादा भला मैं क्या मांग सकता हूं.”

Priyanka Singh

Share
Published by
Priyanka Singh

Recent Posts

कहानी- पति (Short Story- Pati)

उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…

April 17, 2025

बधाई हो! सागरिका-ज़हीर खान बने पैरेंट्स, नन्हे लाड़ले से घर हुआ रोशन… (Congratulations! Sagarika-Zaheer Khan became parents)

अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…

April 17, 2025

5 Simple Ways to Build Happy Relationships

In the race to achieve a successful career, a dazzling social life and a hot…

April 16, 2025

क्या हेल्थ के लिए नुक़सानदायक है ज़्यादा कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल? (Is excessive use of cosmetics harmful for health?)

कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं, यह कई बातों पर निर्भर करता…

April 15, 2025
© Merisaheli