Others

प्रो रेसलिंग लीग ऑक्शन- हो जाइए तैयार, होनेवाली है दंगल की शुरुआत! (Pro Wrestling League 2 auctions)

प्रो रेसलिंग लीग ऑक्शन- हो जाइए तैयार, होनेवाली है दंगल की शुरुआत! (Pro Wrestling League 2 auctions)

  • कुश्ती के चाहनेवालों के लिए सबसे बड़ी ख़ुशख़बरी यही है कि प्रो रेसलिंग लीग का दूसरा सीज़न जल्द ही शुरू होनेवाला है.
  • इसकी शुरुआत हुई पहलवानों की नीलामी से. शुक्रवार 16 दिसंबर को हुए प्लेयर्स के ऑक्शन में भारत के बजरंग पुनिया सबसे महंगे बिके, उन्हें दिल्ली ने 38 लाख में ख़रीदा.
  • स्टार पहलवान योगेश्‍वर दत्त ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि वो इस बार लीग का हिस्सा नहीं होंगे.
  • ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट व्लादिमेर खिनचेगाशविली (जॉर्जिया) सब पर भारी पड़े और उन्हें 48 लाख में पंजाब की फ्रेंचाइज़ी ने ख़रीदा.
  • बात अगर महिला पहलवानों की करें, तो मारिया स्टैडनिक सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं. उन्हें दिल्ली ने 47 लाख में अपनी टीम का हिस्सा बनाया.
  • रियो में ब्रॉन्ज़ मेडल हासिल कर चुकी स्टार पहलवान साक्षी मलिक को 30 लाख में ख़रीदा गया, जबकि रितु फोगट को साक्षी से अधिक दामों पर ख़रीदा गया, उन्हें जयपुर ने 36 लाख में ख़रीदा.

  • ग़ौरतलब है कि 2 जनवरी 2017 से सीज़न 2 की शुरुआत होने जा रही है और यह 19 जनवरी तक चलेगा.

तो अब हो जाइए तैयार… क्योंकि होनेवाली है दंगल की शुरुआत!

– गीता शर्मा 

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

जहान कपूरने पटकावला IMDb स्टारमीटर पुरस्कार (Jahan Kapoor wins IMDb Starmeter Award)

भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…

February 6, 2025

भूतदया (Short Story: Bhutdaya)

श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…

February 6, 2025

कहानी- संक्रमण काल (Short Story- Sankraman Kaal)

श्‍लोक सन्न बैठा था. उसकी आंखों में मम्मी के उग्र, चिड़चिड़े, अक्स उभरे. महसूस किया था…

February 6, 2025
© Merisaheli