राजधानी दिल्ली में शुरू हो चुका है दंगल. दुनियाभर के पहलवानों को एक-साथ देखने का मौक़ा और कुश्ती का दंगल देखना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए.
इस लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी मुकाबले दिल्ली में 19 जनवरी तक चलेंगे. इस बार जयपुर निंजास, मुम्बई महारथी, यूपी दंगल, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तांस की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद है.
रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतनेवाली साक्षी मलिक पर सबकी निगाहें होगीं. देखना होगा कि किस पहलवान की पहलवानी इस बार सब पर भारी पड़ती है. साक्षी मलिक और गीता फोगट की कुश्ती को इस प्रो लीग का चार्म माना जा रहा है. देखना होगा कि दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ता है. दोनों ही 58 किग्रा. में एक-दूसरे को टक्कर देंगी.
हम आपको बता दें कि यह प्रो लीग का दूसरा सीज़न है. पहले सीज़न में साक्षी मलिक ने गीता को दंगल में पटखनी दी थी.
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…