Others

प्रो कुश्ती लीग सीज़न 2- हो रही है असली दंगल की शुरुआत (Pro Wrestling league season 2- it’s Dangal time)

राजधानी दिल्ली में शुरू हो चुका है दंगल. दुनियाभर के पहलवानों को एक-साथ देखने का मौक़ा और कुश्ती का दंगल देखना चाहते हैं, तो तैयार हो जाइए.

इस लीग में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं और सभी मुकाबले दिल्ली में 19 जनवरी तक चलेंगे. इस बार जयपुर निंजास, मुम्बई महारथी, यूपी दंगल, एनसीआर पंजाब रॉयल्स, हरियाणा हैमर्स और दिल्ली सुल्तांस की टीमों के बीच कड़ा संघर्ष होने की उम्मीद है.

रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतनेवाली साक्षी मलिक पर सबकी निगाहें होगीं. देखना होगा कि किस पहलवान की पहलवानी इस बार सब पर भारी पड़ती है. साक्षी मलिक और गीता फोगट की कुश्ती को इस प्रो लीग का चार्म माना जा रहा है. देखना होगा कि दोनों में से कौन किस पर भारी पड़ता है. दोनों ही 58 किग्रा. में एक-दूसरे को टक्कर देंगी.

हम आपको बता दें कि यह प्रो लीग का दूसरा सीज़न है. पहले सीज़न में साक्षी मलिक ने गीता को दंगल में पटखनी दी थी.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli