Entertainment

मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में लाल चूड़ा… शादी के बाद मुंबई लौटीं नई नवेली दुल्हन कृति खरबंदा, पति पुलकित सम्राट का हाथ थामे आईं नजर (Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda return to Mumbai after wedding festivities, Kriti flaunts Sindoor, Chooda And Mangalsutra beautifully)

न्यूली वेड कपल पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा (Pulkit Samrat And Kriti Kharbanda) शादी के बाद मुंबई लौट (Pulkit Samrat And Kriti Kharbanda return Mumbai) आए हैं. दोनों ने 15 मार्च को गुरुग्राम के ग्रैंड आईटीसी में शादी रचाई थी. कपल ने शादी के बाद अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं, जो अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

अब शादी के बाद पुलकित और कृति मुंबई लौट आए हैं. बीती रात दोनों को एक साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. पति पत्नी बनने के बाद वो पहली बार पब्लिकली साथ नजर आए और दोनों एक साथ बेहद खूबसूरत लग रहे थे. 

खासकर कृति एकदम नई नवेली दुल्हन लग रही थीं. मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और हाथों में लाल चूड़ा पहने (Kriti flaunts Sindoor, Mangalsutra and chooda) कृति स्टनिंग लग रही थीं. वो पिंक रंग अनारकली सूट में नजर आईं और न्यूली मैरिड ब्राइड लुक में बेहद खूबसूरत लगीं. वो खूबसूरती से सिंदूर फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

वहीं नए नवेले दूल्हे ब्लू कुर्ते और व्हाइट पैंट में बेहद हैंडसम लगे. इस दौरान दोनों एक दूसरे का हाथ थामे नजर आए. एयरपोर्ट पर पुलकित और कृति आपस में खोए नजर आए. दोनों मेड फॉर ईच अदर लग रहे थे. उनकी केमेस्ट्री ने फैंस का दिल जीत लिया.

कपल जैसे ही एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया और उनके लिए गाना गाकर उन्हें शादी की बधाई दी. कपल ने पैप्स को शादी की मिठाई बांटी और उन्हें एक साथ खूब सारे पोज़ भी दिए.

सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद आखिरकार पुलकित और कृति एक हो गए हैं. ऐसे में दोनों के चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है. शादी के बाद पुलकित और कृति की पहली झलक देखकर फैंस खुश हो गए हैं और उनकी तारीफ करने के साथ ही उन्हें शादी की बधाई भी दे रहे हैं. 

बता दें कि 2019 में फिल्म ‘पागलपंती’ के सेट पर पुलकित और कृति के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं. जिसके बाद दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे. कुछ महीने पहले उन्होंने गुपचुप तरीके से सगाई की थी और 15 मार्च को दोनों ने सात फेरे लिए. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

व्यंग्य- आप कुछ समझते क्यों नहीं? (Satire- Aap Kuch Samjhte Kyon Nahi?)

बॉस थक जाते हैं, कहते है, “यार ये कुछ समझाता क्यों नहीं."और मुझे लगता है,…

July 22, 2024

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli