Entertainment

इस मशहूर पंजाबी सिंगर व एक्टर पर अज्ञात शख्स ने चलाई गोली (Punjabi Singer Parmish Verma Shot in Mohali)

पंजाबी इंडस्ट्री में तेज़ी से उभर रहे मशहूर पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा (Parmish Verma) पर बीती रात मोहाली में एक अज्ञात हमलावर ने गोली चला दी. जिसके बाद परमीश को मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि परमीश ‘गाल नी किडनी’ जैसे गाने से अच्छी-ख़ासी लोकप्रियता हांसिल कर चुके हैं.

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात क़रीब डेढ़ बजे एक शो के दौरान अज्ञात हमलावर ने परमीश पर गोली चला दी. जिसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल वो आईसीयू में हैं और ख़तरे से बाहर हैं. इस मामले में पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.

हालांकि इस घटना के बाद एक व्यक्ति ने फेसबुक पर पोस्ट करके यह दावा किया है कि परमीश पर उसी ने गोली चलाई है. दिलप्रीत नाम के इस शख्स ने अपने पोस्ट के ज़रिए परमीश को चुनौती भी दी है कि जहां मिलना है मिल लेना. इस बार तो बच गया, लेकिन अगली बार नहीं बचेगा.

बहरहाल, बताया जा रहा है कि परमीश की किसी से दुश्मनी नहीं थी, लेकिन यहां राहत की बात तो यह है कि परमीश की जान बाल-बाल बच गई और रही बात फेसबुक पर चुनौती देनेवाले की तो उम्मीद करते हैं इस मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस जल्द ही उसे धर दबोचेगी.

यह भी पढ़ें: फिल्मों में दिख चुका है इन एक्टर्स का न्यूड अवतार

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli