Entertainment

‘प्यार का पंचनामा’ एक्ट्रेस सोनाली सहगल के घर गूंजी किलकारी, शादी के डेढ़ साल बाद दिया बेटी को जन्म (Pyaar Ka Punchnama Actress Sonnalli Seygall And Ashesh Sajnani Become Parents, Actress welcomes A Baby Girl)

प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama actress) फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) मां बन गई हैं. उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. एक्ट्रेस ने बुधवार शाम को बेटी को वेलकम (Sonnalli Seygall welcomes A Baby Girl) किया. हालांकि सोनाली या उनके पति आशीष सजनानी (Ashesh Sajnani) किसी ने भी सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज शेयर नहीं की है, लेकिन आशीष ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट करके शेयर की है. 

वीडियो में आशीष हॉस्पिटल के कपड़े और मास्क पहनकर खुशी से नाचते कूदते दिखाईं दे रहे हैं. पिता बनकर वो कितने खुश हैं, इसका अंदाजा ये वीडियो देखकर लगाया जा सकता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “Our baby is here.” उनके इस पोस्ट को ही गुड न्यूज अनाउंसमेंट माना जा रहा है. 

बताया जा रहा है कि सोनाली की सांताक्रूज के सूर्या अस्पताल में सोनाली की नॉर्मल डिलीवरी हुई है. मां और बेबी दोनों स्वस्थ हैं. पैरेंट्स बनकर दोनों खुशी से झूम उठे हैं. 

सोनाली सहगल ने जून 2023 में आशीष सजनानी से शादी की थी. शादी के डेढ़ साल बाद दोनों पैरेंट्स (Sonnalli Seygall And Ashesh Sajnani Become Parents) बने हैं. इस साल अगस्त में एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. अपनी पूरी प्रेग्नेंसी में सोनाली सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहीं और लगातार प्रेग्नेंसी फैशन गोल्स सेट करती रहीं. उन्होंने प्रेग्नेंसी फेज जमकर एंजॉय किया और लगातार फोटोज़ और वीडियोज शेयर करती रहीं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो सोनाली सहगल ने ‘प्यार का पंचनामा’, ‘प्यार का पंचनामा 2’ के अलावा और भी कई फिल्में की हैं. लेकिन उनकी फिल्मों को कोई खास सक्सेस नहीं मिला है. फिल्मों के अलावा सोनाली सहगल ने ओटीटी पर भी काम किया है. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli