टीवी एक्ट्रेस रचना मिस्त्री जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड अमित मदान संग हुए रोका सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं.
‘थपकी प्यार की 2’ और ‘दबंगी’ में अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल रचना मिस्त्री जल्द ही अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने वाली है. एक्ट्रेस का हाल ही में बॉयफ्रेंड अमित मदान के साथ हुआ है.
रचना मिस्त्री ने अपने रोके की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस और उनके कोस्टार्स कमेंट कर ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं.
इन तस्वीरों शेयर करते हुए रचना ने कैप्शन में लिखा- रोका-फाइड.
एक्ट्रेस ने अपने रोके के इस खास मौके पर पिंक कलर का शरारा पहना है.
जिसमें वह बेहद खूबूसरत और प्यारी लग रही हैं. एक्ट्रेस के हाथों में मेहंदी भी लगी हुई थी.
एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड अमित मदान ने पिंक शेरवानी पहन अपनी होने वाली दुल्हनिया के साथ ट्विनिंग की. तस्वीरों में दोनों की जोड़ी बेहद सुंदर लग रही है. रचना मिस्त्री के रोके सेरेमनी की इन फोटोज पर फैंस और स्टार्स भी खूब प्यार लुटा रहे हैं.
एक्टर करण वी ग्रोवर, ‘थपकी’ एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह और ‘ना उम्र की सीमा हो’ एक्टर इकबाल खान ने बधाइयां लिखकर कमेंट किया है.
२०२४ मध्ये 'या' सेलिब्रिटींच्या खासगी आयुष्यात अनेक अडचणी आल्या. कोणाचं झालं ब्रेकअप तर कोणाचा घटस्फोट...…
नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांनी 4 डिसेंबर 2024 रोजी हैदराबाद येथील अन्नपूर्णा स्टुडिओमध्ये मोठ्या…
तुम मेरे जीवन में न होकर भी हमेशा मेरी स्मृतियों में रहे. मैं तुम्हें भूला…
काही सहजसाध्य दक्षता घेतल्यास आणि साधे-सोपे उपाय केल्यास हिवाळ्याच्या रूक्ष हवेतही तुमचे केस आनंदाने नाचू…
भावना प्रकाश "कई बार हम साधन को ही साध्य बना लेते हैं, रास्ते को ही…
बॉलीवूडचा नवाब सैफ अली खान दुसरी पत्नी करीना कपूर खानसोबत सुखी वैवाहिक जीवनाचा आनंद घेत…