बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा (Parineeti Chopra) आज 22 अक्टूबर को अपना 36वा जन्मदिन मना रही है. वाइफ परिणीती के बर्थडे (Birthday) पर एक्ट्रेस के पति राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की बर्थडे पर स्वीट फोटोज शेयर कर उन्हें बर्थडे विश किया है.
एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा के हसबैंड और ‘आप’ नेता राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया पर रोमांटिक और अनसीन फोटोज शेयर करते हुए वाइफ परिणीती चोपड़ा को बर्थडे विश किया है.
इन रोमांटिक फोटोज पर राघव अपनी पत्नी पर प्यार लुटाते हुए नज़र आ रहे हैं.
स्वीट फोटोज के साथ राघव ने कैप्शन में वाइफ के लिए दिल को छू लेने वाला मैसेज भी लिखा है.- आपकी हंसी, आपकी आवाज़, आपकी सुंदरता, आपका ग्रेस- कभी-कभी मुझे हैरानी होती है कि भगवान एक इंसान में इतना मैजिक कैसे फिट कर सकते हैं.
आज के दिन आप एक साल और बड़ी और समझदार हो गई हैं. मुझे उम्मीद है कि आपके सारे सपने सच हों. परू, आप मेरा सबसे कीमती गिफ्ट हो और मैं हर कोशिश करूंगा कि आपके चेहरे पर ये मुस्कान बनी रहे. हैप्पी बर्थडे, मेरी प्रिंसेस.
हसबैंड की इस पोस्ट पर परिणीती ने अपना रिएक्शन दिया है. एक्ट्रेस ने भी हसबैंड को निकनेम रागे देते हुए साथ में नेक हार्ट वाले इमोजी बनाए है.
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी कजिन सिस्टर परिणीति चोपड़ा को बर्थडे विश किया है. पीसी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर परिणीति की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- हैप्पी बर्थडे तिषा. तुम्हारे खास दिन पर खूब सारा प्यार भेज रही हूं.
परिणीति ने देसी गर्ल के इस पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर रिपोस्ट करते हुए थैंक्यू मिमी दीदी लिख कर अपना रिएक्शन दिया है.
एक के बाद एक कई हिट गाने देनेवाले और अपने गानों से लोगों के दिलों…
जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…
टीम इंडिया (Team India) द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद क्रिकेटर के एल…
महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…
आईआईफा 2025 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दिवंगत दादाजी और शोमैन…
मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…