Entertainment

6 महीने की हुई राहुल वैद्य और दिशा परमार की बेटी, कपल ने खास अंदाज में फैमिली संग सेलिब्रेट किया नव्या का 6 मंथ बर्थडे (Rahul Vaidya and Disha Parmar celebrate their daughter Navya’s half-birthday, share Pics)

फेमस टीवी कपल राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) और दिशा परमार (Disha Parmar) इन दिनों अपनी लाइफ का बेस्ट फेज एंजॉय कर रहे हैं. कपल जब से एक क्यूट सी बेटी नव्या (Navya Vaidya) के पैरेंट्स बने हैं तब से वे अपनी लाडली के साथ हर मोमेंट को यादगार बनाने में जुटे रहते हैं और बेटी के साथ बिताए स्पेशल मोमेंट्स की झलक फैंस के साथ शेयर भी करते हैं. राहुल और दिशा की लाडली अब 6 महीने (Disha Parmar’s Daughter turns 6 months) की हो गई है और इस मौके को कपल ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. 

दिशा और राहुल (Disha Parmar and Rahul Vaidya) ने पिछले साल 20 सितंबर को बेबी गर्ल नव्या का स्वागत किया था और कल यानी 20 मार्च को नव्या 6 महीने की हो गई. ऐसे में कपल ने घर पर ही फैमिली के साथ बेटी का हाफ बर्थडे सेलिब्रेट किया और सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. 

शेयर की गई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि राहुल और दिशा अपनी लाडली के साथ पोज़ करते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में कपल और उनकी बेटी केक के साथ भी नजर आ रहे हैं.

इसके अलावा दिशा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह सिंगर राहुल वैद्य के साथ बेटी नव्या का केक कटिंग करती दिख रही हैं. इस दौरान उनकी पूरी फैमिली भी एक साथ दिखाई दे रही है. 

Ni

इस मौके पर नव्या ने रेड कलर की ड्रेस पहनी थी और किसी एंजल से कम नहीं लग रही हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिशा ने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी लिटिल लेडी 6 महीने की हो गई है.’ 

अब नव्या के  6 मंथ बर्थडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. फैंस नन्हीं नव्या पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें 6 महीने का होने पर बधाई और आशीर्वाद दे रहे हैं. 

बता दें कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की लव स्टोरी किसी फेरीटेल से कम नहीं है. सिंगर ने बिग बॉस शो के दौरान एक्ट्रेस को प्रपोज किया था. इसके बाद दोनों ने साल 2021 में शादी कर ली और शादी के दो साल बाद दिशा परमार ने 20 सितंबर, 2023 को अपनी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने नव्या रखा है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli