Entertainment

राहुल वैद्य-दिशा परमार ने खरीदी 2 करोड़ की चमचमाती हुई न्यू स्वैंकी कार, बोले- बेटी का आशीर्वाद है (Rahul Vaidya-Disha Parmar Buy A Swanky New Car Worth Over Rs 2 Crore, Says ‘Beti Ka Aashirwad Hai’ )

सिंगर राहुल वैद्य और दिशा परमार ने हाल ही में चमचमाती हुई 2 करोड़ की कीमत वाली स्वैंकी कार खरीदी है. राहुल कार खरीदने का क्रेडिट अपनी लाडली बेटी नव्या को दिया है. पपाराजी से बात करते हुए राहुल बोले कि ये बेटी का आशीर्वाद है. घर में लक्ष्मी आई है.

हाल ही में सिंगर राहुल वैद्य और उनकी वाइफ को अपनी नई चमचमाती हुई लग्जरियस कार के साथ स्पॉट किया गया. इंडियन आइडल के सीजन 1 से स्टार बने राहुल ने अपनी कारों के कलेक्शन में एक और नई शानदार कार को शामिल कर लिया है.

सिंगर और टीवी पर्सनैलिटी राहुल वैद्य का ये नया कलेक्शन है ब्लैक लैंड रोवर रेंज रोवर कार. इस कार की कीमत 2.8 करोड़ रुपये से 4.9 करोड़ रुपये के बीच है. कपल को मुंबई की सड़कों पर अपनी लग्जरी कार को फ्लॉन्ट करते हुए स्पॉट किया गया.

राहुल की वाइफ दिशा परमार ने सोशल मीडिया पर इस एक्साइटिंग न्यूज को शेयर किया है.

शेयर की गई फोटो में राहुल अपनी न्यू ब्लैक रेंज रोवर कार के साथ पोज देते हुए हुए नजर आ रहे हैं. अगली फोटो में दिशा भी उनके और कार के साथ पोज दे रही है.

दिशा ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वे अपनी रेंज रोवर कार से कपड़ा हटाते हुए दिखाई दे रहे है.

अगली फोटो में पूरी फैमिली एक साथनाई कार के साथ पोज दे रही है.

इन फोटोज और वीडियो के साथ दिशा ने स्वीट कैप्शन लिखा है – बधाई हो बेबी सो सो प्राउड of यू. पपराजी से इंटरेक्शन करते हुए राहुल ने इसे बेटी का आशीर्वाद बताया है घर में लक्ष्मी आई है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli