Categories: TVEntertainment

कश्मीर की हसीन वादियों में राहुल वैद्य ने सेलिब्रेट किया पत्नी दिशा परमार का जन्मदिन, खूबसूरत रोमांटिक नोट के साथ शेयर की प्यारी तस्वीरें! (Rahul Vaidya Wishes Disha Parmar Happy Birthday With Adorable Pictures From Kashmir, Pens Sweet Romantic Note)

दिशा परमार 11 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और इस ख़ास दिन को वो मना रही हैं कश्मीर में. जी हां दिशा…

दिशा परमार 11 नवंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं और इस ख़ास दिन को वो मना रही हैं कश्मीर में. जी हां दिशा कश्मीर के ट्रिप पर पति राहुल वैद्य के साथ हैं और राहुल ने उन्हें ख़ास अंदाज़ में जन्मदिन विश करते हुए पिक्चर्स शेयर की हैं.

राहुल ने एक नोट लिखा है कि सिर्फ़ एक ही लड़की है जिससे मैं शादी कर सकता था और वो तुम हो. पिछले साल इसी दिन तुमको प्रपोज़ करने से लेकर आज तुम्हारे पति की हैसियत से तुम्हारे इस दिन को तुम्हारे साथ सेलिब्रेट करना बेहद खूबसूरत है. हमेशा ऐसे ही खुश और मुस्कुराती रहो! हैप्पी बर्थडे दिशा!

दिशा इन दिनों बड़े अच्छे लगते हैं कि सीज़न 2 में प्रिया के किरदार में नज़र आ रही हैं और नकुल मेहता संग उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. दिशा अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. दिशा को राहुल ने बिग बॉस के दौरान घर के भीतर से ही प्रपोज़ किया था जिसे दिशा ने घर में बतौर गेस्ट आकर स्वीकार भी किया था.

बिग बॉस के बाद दोनों ने शादी कर ली और हाल ही में वो मालदीव में अपना हनीमून मनाकर आए थे. फ़िलहाल दोनों कश्मीर में रोमांटिक हो रहे हैं.

राहुल ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी दिशा की केक कट करते हुए पिक्चर्स शेयर की हैं… जिसमें लिखा है हैप्पी बर्थडे माइन!

दिशा ने भी अपने इंस्टा पर अपनी चंद तस्वीरें शेयर की हैं…

Recent Posts

नवरात्रि स्पेशल- देवी कूष्मांडा (Navratri Special- Devi Kushmanda)

आज नवरात्रि के चौथे दिन अंबे मां के चौथे स्वरूप कूष्मांडा की पूजा-आराधना की जाएगी.…

कहानी- एक फांस (Short Story- Ek Phans)

“तुम्हें याद है हमारी पहली मुलाक़ात भी इसी तरह हुई थी. लाइब्रेरी में दोनों के…

© Merisaheli