जब से बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले में जेल गए तब से ही उन्हें लेकर मीडिया में कोई न कोई खबरें आती ही रहती है. वैसे तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से अपनी बातें शेयर करती रही हैं. उनके वीडियोज भी आते ही रहे हैं, हालांकि राज कुंद्रा के जेल से बाहर आने के बाद भी शिल्पा कभी किसी वीडियो या तस्वीरों में राज के साथ नजर नहीं आई थीं. यहां तक की गणेश पूजा और करवाचौथ के दौरान भी राज कुंद्रा कहीं नज़र नहीं आए थे. लेकिन राज कुंद्रा के जेल से बाहर निकलने के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है जब शिल्पा शेट्टी अपने पति राज के साथ स्पॉट हुई हैं, वो भी हाथों में हाथ डाल. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दरअसल शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ ज्वालादेवी मंदिर के दर्शन करने पहुंची थीं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी दोनों ने ही पीले कलर के कपड़े पहन रखे हैं. दोनों की इन तस्वीरों को vinitasaman123 नाम के किसी यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
कहीं वो दोनों पंडित जी से प्रसाद लेते नज़र आ रहे हैं, तो कहीं दोनों हाथों में हाथ डाले चलते दिखाई दे रहे हैं. शिल्पा के चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई दे रही है, तो वहीं राज कुंद्रा भी काफी रिलैक्स नज़र आ रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले की ही बात है जब राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया से खुद को दूर करते हुए अपने सारे अकाउंट डिलीट कर दिए थे. ना तो राज कुंद्रा के साथ शिल्पा ने अपनी कोई तस्वीरें शेयर की और ना ही राज कुंद्रा ने अपनी ओर से कोई बयान दिया. लेकिन अब उन दोनों को इस तरह पब्लिक प्सेल पर साथ देखने से ऐसा लगता है मानो राज कुंद्रा दुबारा से अपनी ज़िंदगी को नॉर्मल मोड़ पर लाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं.
जानकारी हो कि एडल्ट फिल्म मामले में इसी साल जुलाई के महीने में राज कुंद्रा (Raj Kundra) को गिरफ्तार किया गया था, जिसके दो महीने बाद सितंबर के महीने में उन्हें जमानत मिल पाई थी. जमान पर जेल से बाहर आने के कुछ दिनों बाद उन्होंने सोशल मीडिया से खुद को दूर करते हुए अपने सारे अकाउंट डिलीट कर दिए थे, जिसकी वजह सो वो फिर से चर्चा में आ गए थे.
इसमें कोई शक नहीं है कि टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव ने हमारे रोज़मर्रा के कई…
शिवसेनाप्रमुख दिवंगत बाळासाहेब ठाकरे यांचा राजकीय वारसा त्यांचे चिरंजीव उद्धव ठाकरे, नातू आदित्य ठाकरे आणि…
तीन वर्षांपूर्वी दिव्या पुणेंथासोबत लग्नगाठ बांधणारा पांड्या स्टोअर फेम अभिनेता अक्षय खरोडिया याने सोशल मीडियावर…
फिल्म दस्तक में सुष्मिता सेन और फिल्म 'जोश' में ऐश्वर्या राय और शाहरुख खान के…
"… अपना बढ़ा कद दिखाकर मैं उन्हें भावहीन नहीं करना चाहता था. पुरानी संजोई यादें…
एकेकाळी सलमान खान आणि कतरिना कैफ एकमेकांना डेट करत होते हे सर्वांनाच माहिती आहे. त्या…