Entertainment

Maha Kumbh 2025: राजकुमार राव पत्नी संग पहुंचे महाकुंभ, नीना गुप्ता ने भी संजय मिश्रा संग लगाई संगम में आस्था की डुबकी (Rajkummar Rao & Patralekhaa Seek Blessings At Mahakumbh 2025, Neena Gupta And Sajnay Mishra Also Take Holy Dip At Triveni Sangam)

महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में श्रद्धा की डुबकी लगाने आम लोग ही नहीं, बॉलीवुड और खेल जगत की मशहूर हस्तियां भी पहुंच रही हैं. सभी इस पवित्र स्थान का दौरा करके खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपना अनुभव भी शेयर कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब राजकुमार राव अपनी पत्नी पत्रलेखा के साथ महाकुंभ में आस्था (Rajkummar Rao & Patralekhaa Seek Blessings At Mahakumbh) की डुबकी लगाने पहुंचे हैं. उनके अलावा नीना गुप्ता भी बीते दिन संजय मिश्रा के साथ संगम (Neena Gupta And Sajnay Mishra Take Holy Dip At Triveni Sangam) पहुंचीं.

राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और उनकी पत्नी पत्रलेखा (Patralekha) प्रयागराज पहुंचे, जहां कपल ने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई. दोनों ने संगम में स्नान किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो वायरल हो रही हैं. दोनों परमार्थ निकेतन आश्रम में ठहरे हुए हैं. 

राजकुमार राव ने कुंभ स्नान का अपना एक्सपीरियंस भी शेयर किया. उन्होंने कहा, “यहां का माहौल बहुत अच्छा है. पिछली बार जब मैं अपनी पत्नी के साथ महाकुंभ आया था तो उस अनुभव ने मेरी जिंदगी बदल दी थी. हम ऋषिकेश में स्वामीजी से मिले थे और तब से हम उनसे मिलते आ रहे हैं. हम पहले भी यहां आ चुके हैं. मैं और मेरी पत्नी मां गंगा से बहुत प्यार करते हैं.”

इसके अलावा नीना गुप्ता (Neena Gupta) और एक्टर संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) भी महाकुंभ पहुंचे और संगम में स्नान कर भगवान से आशीर्वाद लिया. यहां पहुंचने के बाद नीना गुप्ता ने अपने एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा, “मैं कई सालों से महाकुंभ आने की प्लानिंग कर रही थी. यहां का वातावरण अद्भुत है. संगम में डुबकी लगाकर मैं धन्य महसूस कर रही हूं. मैंने अपने जीवन में इतना बड़ा जनसमूह पहले कभी नहीं देखा.” उन्होंने  इतने बड़े आयोजन को इतने अच्छे से मैनेज करने के लिए सरकार की तारीफ भी की. 

वहीं संजय मिश्रा ने भी महाकुंभ की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए कहा, “यहां इतनी भीड़ होने के बावजूद सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है. हर जगह साफ-सफाई और सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. अगर मेरे पास समय होता, तो मैं यहीं अपना घर बना लेता.”

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli