बीते 8 सितंबर को बॉलिवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के घर एक प्यारी सी बेबी गर्ल (Baby Girl) का आगमन हुआ है. ये कपल का पहला बच्चा (First Baby) है. बेबी गर्ल के आने की खुशी में ड्रामा क्वीन राखी सावंत खुशी (Drama Queen Rakhi Sawant) ने बहुत यूनीक स्टाइल में बधाई दी है.
दीपिका पादुकोण ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. सोशल मीडिया पर इस गुड न्यूज को शेयर करते ही बॉलीवुड सेलेब्स ने कपल को बधाई देना शुरू कर दीं.
राखी सावंत भी कहां पीछे रहने वाली थीं. उन्होंने भी दीपिका पादुकोण के मां बनने पर अपना रिएक्शन दिया है.
राखी सावंत ने सिर्फ अपना रिएक्शन दिया है, बल्कि खुशी के मारे वे तो दीपिका और रणवीर की बेटी के लिए तोहफे भी खरीद लाईं.
दुबई में मौजूद राखी सावंत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है.
वीडियो में राखी बोल रही है- हेलो रणवीर सिंह, दीपिका मैं मासी बन गई हूं. दीपिका याद है हम साथ में डांस क्लास जाया करते थे. साथ में करियर शुरू किया.
आप बड़ी स्टार बन गईं. फिर पत्नी बन गईं और अब तो आप मां भी बन गई हो. दीपिका, ये गुड़िया मैं तुम्हारी बेटी के लिए ले रही हूं.
ड्रामा क्वीन के इस विडियो को शेयर करते ही उनके फैंस एक्ट्रेस की टांग खिंचाई करने लगे. इतना ही नहीं राखी के इस
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…