Entertainment

राम चरण ने पत्नी उपासना और बेटी संग घर पर की जन्माष्टमी की विधिवत पूजा, शेयर की जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की तस्वीरें (Ram Charan and Upasana celebrate Janmashtami with daughter Klin, Share Adorable Pics)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार एक्टर राम चरण (Ram Charan) को हिंदी सिनेमा लवर्स भी बेहद पसंद करते हैं. हिंदी ऑडियंस में भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके फैंस को उनकी फिल्मों का ही नहीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स का भी बेसब्री से इंतजार रहता है. रामचरण और उनकी वाइफ उपासना कामिनेनी कोनिडेला (Upasana Kamineni) को बी टाउन का स्टार कपल कहा जाता है और ये कपल हर फेस्टिवल को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट करता है.

कल देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया. एंटरटेनमेंट वर्ल्ड ने भी जन्माष्टमी की पूजा अर्चना की और अब उसकी झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. वहीं अब रामचरण और उपासना ने भी जन्माष्टमी पूजा (Janmashtami Pooja) की तस्वीरें शेयर की हैं. 

ये तस्वीरें उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कपल ने कितनी धूमधाम से जन्माष्टमी की पूजा (Ram Charan celebrates Janmashtami with daughter Klin) की. जन्माष्टमी सेलिब्रेशन के लिए उन्होंने पूजा स्थान को खास तौर पर डेकोरेट किया था और फूलों से सजाया था. 

उपासना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें  से एक में उपासना अपनी लाडली क्लिन कारा  (Klin Kaara Konidela) के साथ जमीन पर बैठकर भगवान कृष्ण की प्रार्थना करती नजर आ रही हैं. मां-बेटी की जोड़ी पाउडर ब्लू रंग के मैचिंग आउटफिट में ट्विनिंग करती नजर आईं. ये तस्वीर शेयर करते हुए उपासना ने लिखा, “अम्मा एंड कारा, सिंपल स्वीट पूजा टाइम हैप्पी जन्माष्टमी.”

दूसरी तस्वीर में राम चरण और उनका डॉगी भी दिख रहे हैं जो उपासना और क्लिन कारा के साथ पूजा में मगन हैं. इस तस्वीर में क्लिन कारा के नन्हें पैरों के निशान भी नजर आ रहे है, जो उनके घर में कृष्ण के आगमन का हिंट दे रहे थे. तस्वीर शेयर करते हुए उपासना ने लिखा, “नाना और राइम के साथ हैप्पी जन्माष्टमी.”

इस जन्माष्टमी पूजा में राम चरण की मां सुरेखा कोनिडेला भी शामिल हुईं, जो अपनी पोती क्लिन कारा के साथ श्रीकृष्ण की पूजा करती दिखीं. फैंस अब इन तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं और जिस तरह से राम चरण अपनी फैमिली के साथ पूजा पाठ कर रहे हैं, उसकी तारीफ कर रहे हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो राम चरण की अपकमिंग फिल्म गेम चेंजर रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस फिल्म में वे कियारा आडवाणी संग नजर आएंगे. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli