Entertainment

‘द केरल स्टोरी’ के बहाने राम गोपाल वर्मा ने साधा बॉलीवुड पर निशाना, बोले- बॉलीवुड में मरघट जैसी खामोशी छाई है, सब सदमे में हैं और सच से डरे हुए हैं (Ram Gopal Varma Slams Bollywood’s ‘Death Like Silence’, Says- Bollywood is SHOCKED with the truth shown in the film)

सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की मूवी ‘दि केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) रिलीज़ के इतने दिनों बाद भी लगातार सुखियों में बनी हुई है. एक तरफ फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंदार कलेक्शन कर रही है, वहीं फिल्म को लेकर विवाद की कोशिश करनेवालों की भी कमी नहीं है. इस बीच प्रोड्यूसर-डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर रिएक्शन दिया है और इस फिल्म के बहाने बॉलीवुड को जमकर लताड़ लगाई है.

राम गोपाल वर्मा फिल्मों के अलावा अपने विवादित बोल और हरकतों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. वो ट्वीटर पर खासे एक्टिव रहते हैं और अपनी बात वहीं कहते नज़र आ जाते हैं. इसी कड़ी में अब उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ को सपोर्ट किया है और कहा है कि फिल्म की सक्सेस से बॉलीवुड में मौत जैसी चुप्पी छा गई है.

राम गोपाल वर्मा ने फिल्म को लेकर कई ट्वीट किया है. उन्होंने बिना नाम किसी का नाम लिए बॉलीवुड पर हमला बोला (Ram Gopal Varma Slams Bollywood) है. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, “हम खुद से और दूसरों से झूठ बोलने में इतने कम्फर्टेबल हैं कि जब कोई आगे बढ़कर सच दिखाता है तो हम शॉक्ड रह जाते हैं. ये #KeralaStory की सफलता पर बॉलीवुड मराघट वाली खामोशी को बयां करता है.”

एक और ट्वीट करते हुए रामगोपाल वर्मा ने लिखा, “#KeralaStory एक खूबसूरत भूतिया आईने की तरह है, जो मेनस्ट्रीम बॉलीवुड के मृत चेहरे को उसकी पूरी बदसूरती में दिखा रही है.”

उन्होंने कहा कि ये फिल्म आने वाले सालों में भी कई लोगों को परेशान करेगी। उन्होंने कहा, “#KeralaStory बॉलीवुड के हर स्टोरी डिस्कशन रूम और हर कॉरपोरेट घराने में हमेशा के लिए एक रहस्यमयी कोहरे की तरह छा जाएगी. फिल्म एक सच है, इसलिए इंडस्ट्री इससे कुछ सीखना नहीं चाहती है, क्योंकि झूठ की नकल करना आसान है, लेकिन सच की नकल करना बहुत मुश्किल है.”

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी और अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी के लीड रोल वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई को रिलीज हुई थी. तमाम विवादों और बायकॉट में फंसी इस फिल्म को दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अब तक फिल्म 187 करोड़ कमा चुकी है और कयास लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

अजय-अतुलच्या लाइव्ह कॉन्सर्टमध्ये थिरकल्या नीता अंबानी, ‘झिंगाट’वर केला डान्स, पाहा व्हिडीओ (Nita Ambani Dance On Zingaat In Ajay Atul Live Concert In Nmacc)

मुंबईतील बीकेसी येथे उभारण्यात आलेल्या नीता अंबानी कल्चरल सेंटरला नुकताच एक वर्ष पूर्ण झाले आहे.…

April 15, 2024

जान्हवी कपूरने शेअर केले राधिका मर्चंटच्या ब्रायडल शॉवरचे फोटो, पज्जामा पार्टींत मजा करताना दिसली तरुणाई (Janhvi Kapoor Shares Photos From Radhika Merchant Bridal Shower Party)

सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असलेल्या जान्हवी कपूरने पुन्हा एकदा तिच्या चाहत्यांना सोमवारची सकाळची ट्रीट दिली…

April 15, 2024

A Strange Connection

The loneliness does not stop.It begins with the first splash of cold water on my…

April 15, 2024

‘गुलाबी साडी’च्या भरघोस प्रतिसादानंतर संजू राठोडच्या ‘Bride नवरी तुझी’ गाण्याचीही क्रेझ ( Sanju Rathod New Song Bride Tuzi Navari Release )

सध्या सर्वत्र लगीनघाई सुरू असलेली पाहायला मिळत आहे. सर्वत्र लग्नाचे वारे वाहत असतानाच हळदी समारंभात…

April 15, 2024

कहानी- वेल डन नमिता…‌(Short Story- Well Done Namita…)

“कोई अपना हाथ-पैर दान करता है भला, फिर अपना बच्चा अपने जिगर का टुकड़ा. नमिता…

April 15, 2024
© Merisaheli