छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाने वाले बेहतरीन एक्टर राम कपूर के कार कलेक्शन में एक और लग्जरी कार शामिल हो गई है. एक दमदार एक्टर होने के साथ ही राम कपूर ने यह साबित किया है कि गाड़ियों के मामले में भी उनकी पसंद लाजवाब है. एक्टर ने हाल ही में पोर्शे 911 कैरेरा एस खरीदी है. उन्हें यह महंगी टू डोर कार जेंटियन ब्लू मैटेलिक पेंट स्कीम में मिली है. राम कपूर के कार कलेक्शन में शामिल Porsche 911 Carrera S की कीमत सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे.
एक्टर ने जो लग्ज़री कार खरीदी है, उस स्पोर्ट्स कार को साल 2019 में 1.84 करोड़ रुपए की कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया गया था. हालांकि राम कपूर ने यह कार 1.99 करोड़ रुपए में खरीदी है. कार कलेक्शन में इस ब्रैंड न्यू लग्ज़री स्पोर्ट्स कार को शामिल करके राम कपूर बेहद खुश हैं, भले उन्होंने यह खुशखबरी अपने फैन्स के साथ न शेयर की हो, लेकिन पोर्शे ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से राम कपूर और कार के साथ एक तस्वीर ज़रूर शेयर की है, जिसके बाद यह खबर आग की तरह फैल गई कि राम कपूर ने एक महंगी स्पोर्ट्स लग्ज़री कार खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रुपए है. यह भी पढ़ें: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3: एरिका फर्नांडिस और शहीर शेख के इस शो के पहले एपिसोड को देख फैन्स ने ऐसे किया रिएक्ट (Kuch Rang Pyar Ke Aise Bhi 3: Here is How Fans React after watching the first episode of Erica Fernandes and Shaheer Sheikh’s Shows)
पोर्शे ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें राम कपूर को इस कार की डिलीवरी दी जा रही है. इस लग्ज़री स्पोर्ट्स कार के फीचर्स की बात करें तो रफ्तार के मामले में इसका कोई मुकाबला नहीं है. इस कार में 3 लीटर टर्बोचार्ज्ड रियर माउंटेड इंजन है, जिसमें 530Nm के पीक टॉर्क के साथ मिलकर 450hp की पावर जनरेट करने की क्षमता है. यह कार पेट्रोल वैरिएंट है, जिसकी माइलेज 11.24 किमी प्रति लीटर है. इसकी ड्राइविंग रेंज 719.36 किमी बताई जा रही है. सेफ्टी की बात करें तो इसमें छ: एयरबैग्स दिए गए हैं. इसका लुक इतना शानदार है कि यह स्पोर्टी महसूस कराता है.
राम कपूर की गाड़ियों के कलेक्शन की बात करें तो उनके पास मर्सिडीज-एएमजी जी63 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 है. महंगी लग्ज़री गाड़ियों के अलावा राम कपूर बाइक के भी शौकीन हैं, उनके पास हॉट बीएमडब्ल्यू आर 18, इंडियन रोडमास्टर डार्क हॉर्स, बीएमडब्ल्यू के 1600 बी और हार्ले डेविडसन जैसी कई शानदार बाइक्स हैं. यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी 11: क्या विशाल आदित्य सिंह और सना मकबूल हैं एक-दूजे के प्यार में? एक्टर ने बताई सच्चाई (Khatron Ke Khiladi 11: Vishal Aditya Singh and Sana Maqbool Dating Each Other? know What Actor Said)
बहरहाल, एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें वेब सीरीज़ ‘अभय 2’ और ‘ए सूटेबल बॉय’ में देखा गया था. वो किसी प्रोजेक्ट पर काम तो कर रहे हैं, लेकिन इसकी फिलहाल कोई डिटेल सामने नहीं आई है. इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘बिग बुल’ में भी देखा जा चुका है. इस फिल्म में राम कपूर वकील की भूमिका में नज़र आए थे. राम कपूर टीवी के एक फेमस एक्टर हैं. उन्हें ‘घर एक मंदिर’, ‘कसम से’, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे कई टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है.
‘इमरजेंसी’ फिल्म में कंगना रनौत इंदिरा गांधी के क़िरदार में नज़र आएंगी. उनका साथ निभाएंगे…
आज 7 सितंबर को शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत का बर्थडे है. वाइफ के…
'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलर होने वाली देवोलीना…
देशभर में दस दिन तक चलने वाले गणेश चतुर्थी के त्योहार की शुरुआत आज से…
लकी राजीव मालिनी ने बिना झिझके कहा, “आप उस दिन अपनी फैंटेसी बता रहे थे…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के किरदार से घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने…