विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने कभी किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया. आखिर क्या है इसकी वजह?
बॉलीवुड के तीनों खान यानी आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख़ खान के साथ सभी बॉलीवुड अभिनेत्रियां काम करना चाहती हैं. जहां तक मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन की बात है, तो उन्होंने सलमान खान और शाहरुख़ खान के साथ तो फिल्मों में काम किया है, लेकिन आमिर खान के साथ कभी किसी फिल्म में काम नहीं किया है. आखिर इसकी क्या वजह है कि बॉलीवुड के इन दोनों दिग्गज कलाकारों ने कभी फिल्मों में एक साथ काम नहीं किया है? जबकि ऐश्वर्या राय ने आमिर खान के साथ एक विज्ञापन के लिए काम किया था.
ऐसा नहीं है कि ऐश्वर्या राय और आमिर खान को एक साथ काम करने का मौक़ा नहीं मिला, लेकिन ऐश्वर्या ने कभी आमिर के साथ काम नहीं किया और शायद आगे भी हम इन दोनों की जोड़ी को फिल्मों में एक साथ न देख पाएं.
इसकी सबसे बड़ी वजह है आमिर खान का मजाकिया व्यवहार, ये बात किसी से छुपी नहीं है कि आमिर खान अपनी कोस्टार अभिनेत्रियों के साथ बहुत मजाक करते हैं, जिसकी वजह से कई बार अभिनेत्रियां चिढ़ भी जाती हैं. बता दें कि आमिर खान ने जूही चावला, माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी प्रैंक किया है. ख़बरों के अनुसार, आमिर खान ने एक बार जूही चावला के हाथ पर थूक भी दिया था, जिसकी वजह से जूही चावला बहुत नाराज़ हो गई थीं और दोनों के बीच लगभग 7 साल तक बातचीत बंद थी.
ऐसा ही कुछ ऐश्वर्या राय और आमिर खान के बीच भी हुआ था. कई साल पहले ऐश्वर्या और आमिर के बीच भी इसी वजह से अनबन हो गई थी और तभी से ऐश्वर्या राय ने ये फैसला कर लिया था कि वो आमिर खान के साथ कभी काम नहीं करेंगी. यही वजह है कि बॉलीवुड के ये दो बड़े कलाकार कभी भी किसी फिल्म में एक साथ नज़र नहीं आए और शायद आगे भी हम इन्हें फिल्मों में एक साथ न देख पाएं.
अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषदेचे शतक महोत्सवी अखिल भारतीय मराठी नाट्य नियोजित संमेलनाध्यक्ष डॉ. जब्ब्बर…
भारती वीनू के जाने के बाद स्वयं निढाल सी बैठ गई. स्वयं उसके अंदर इतनी…
बुधवार को किंग खान (King Khan) ने एक्स हैंडल पर #AskSRK सेशन रखा. ये सेशन…
जगातील आघाडीचा ऑडिओ स्ट्रिमिंग प्लॅटफॉर्म स्टोरीटेल भारतात येऊन ६ वर्षे पूर्ण झाली. मोबाईलच्या माध्यमातून पुस्तकांशी…
पालकांना मुलांचा आयुष्यात विरस होऊ द्यायचा नसतो, तो झालेला बघायचाही नसतो. मुलाचं आयुष्य फारशी वळणं…
श्री रामजन्मभूमी अयोध्या येथील काम आता अंतिम टप्प्यात आले आहे. लवकरच या मंदिराच्या प्राण प्रतिष्ठापनेचा…