Categories: TVEntertainment

नहीं रहे राम कपूर के पिता अनिल कपूर, एक्टर ने इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कहा, डैड आपको हमेशा मिस करूंगा (Ram Kapoor’s Father Anil Kapoor Passes Away, Actor Writes Emotional Letter ‘I Miss You Dad’)

बड़े अच्छे लगते हैं फेम पॉपुलर एक्टर राम कपूर के पिता अनिल कपूर का निधन हो गया है. वे 74 साल के थे. राम कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है.

उनके पिता अनिल कपूर की डेथ 12 अप्रैल को हो गई थी, लेकिन उनके निधन की जानकारी राम कपूर और और गौतमी कपूर ने अब इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है. वो कैंसर से पीड़ित थे और लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था.

राम कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की न्यूज़

रामकपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. साथ ही इमोशनल नोट भी लिखा है. इस फ़ोटो में देखा जा सकता है कि अमूल कंपनी ने अपने चिर परिचित अंदाज में फ़ोटो के साथ राम कपूर के पिता अनिल कपूर को श्रद्धांजलि दी है. राम कपूर ने अमूल का ये बिलबोर्ड शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अमूल के विज्ञापन वाली छोटी लड़की अनिल कपूर के साथ बैठी है और कहती है, “आप हमारे परिवार का हिस्सा हमेशा रहेंगे.” ये पोस्ट शेयर करते हुए राम कपूर ने लिखा है, “मैं कंपनी द्वारा दिए गए इस ट्रिब्यूट से निशब्द हूं. पापा आप सही मायनों में लेजेंड थे. आपकी हमेशा बहुत मिस करूंगा. ईश्वर आपकी आत्मा को शांति दे.”


गौतमी ने लिखा इमोशनल पोस्ट

इसके अलावा राम कपूर की एक्ट्रेस पत्नी राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर का पोस्ट देखने को मिला. गौतमी ने इस बात की जानकारी 14 अप्रैल को पोस्ट शेयर कर दी, उन्होंने लिखा, “आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे…सबसे स्ट्रांग व्यक्ति, जिन्हें मैं जानती हूं, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे, लव यू.”

कौन थे राम कपूर के पिता अनिल कपूर

अनिल कपूर एक बिजनेस टाइकून थे. राम कपूर के पिता अनिल कपूर को इंडस्ट्री में सभी ‘बिली’ के नाम से जानते थे. वे एडवरटाइजिंग एजेंसी उल्का के सीईओ थे. अमूल उनके इसी एडवरटाइजिंग एजेंसी का क्लाइंट था. अमूल की टैग लाइन ‘अमूल द टेस्ट ऑफ़ इंडिया’ अनिल कपूर द्वारा ही दी गई थी, जो अब तक इसकी पहचान बनी हुई है. शायद यही वजह है कि कंपनी ने अनिल कपूर को इस खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है.

राम कपूर के इस पोस्ट पर उनके फैंस रिएक्शन दे रहे हैं और उनके पिता जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli