रणबीर कपूर की फुटबॉल टीम मुंबई सिटी एफसी इंडियन सुपर लीग के फाइनल में पहुंच गई है. 29 अप्रैल सोमवार को सेमीफाइनल के सेकंड फेज में एफसी गोवा के खिलाफ उनकी टीम ने जीत हासिल की. इस मौक़े पर एक्टर अपनी पत्नी आलिया भट्ट संग स्टेडियम में स्पॉट हुए.
रणबीर और आलिया लगातार अपनी टीम को चीयर करते देखे गए और जीत के बाद दोनों मैदान में उतर गए और टीम को मुबारकबाद देने के बाद मैदान में ही उन्होंने जीत का जश्न भी मनाया. उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
इस दौरान रणबीर और आलिया दोनों ही कूल कैज़ुअल लुक में नज़र आए. रणबीर ने वाइट टीशर्ट और ग्रे पैंट पहनी हुई थी तो वहीं आलिया बी स्ट्राइप्स वाली लॉन्ग शर्ट और बेज शॉर्ट्स पहना था. शर्ट के बटन खुले रखकर अंदर उन्होंने वाइट टीशर्ट पहना था.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C6Ws_3wyuGK/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
टीम की जीत के बाद दोनों मैदान में उतरे और रणबीर ने अपने टीम प्लेयर्स को बधाई दी. इसके बाद रणबीर और आलिया ने पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया और हाथ हिलाते हुए फ़ैन्स को और वहां मौजूद तमाम लोगों को थैंक्स कहा. रणबीर ने तो जो स्टोल पहना हुआ था उसको हवा में हिलाते हुए लोगों का आभार व्यक्त किया और सेलिब्रेट किया.
इस बीच आलिया के लुक ने सबका दिल जीत लिया. आलिया की फ़ोटोज़ देख फ़ैन्स रिएक्ट कर रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं कि राहा को क्यूटनेस अपनी मॉम से मिली है. ज़्यादातर फ़ैन्स कह रहे हैं कि आलिया ख़ुद टीन एजर लग रही हैं, कौन कहेगा इनकी डेढ़ साल की बेटी भी है.
कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…
शेफाली जरीवाला के निधन से उनके हसबैंड पराग त्यागी, पूरी फैमिली और उनके फैंस दुखी…
''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…
तमिल सुपर स्टार विष्णु विशाल और टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा के घर 22 अप्रैल…
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…