Entertainment

रणबीर कपूर ने लगाया भाई आदर को टीका, करीना-करिश्मा ने उतारी भाई की ‘दुल्हन’ की आरती, कपूर फैमिली में भाई-बहन की बॉन्डिंग की तस्वीरें आईं सामने (Ranbir Kapoor Applies Teeka to his brother Aadar Jain,  Kareena-Karisma perform aarti of ‘bhabhi’ at Aadar Jain’s roka ceremony, pics of Kapoor brother-sister bonding is going viral)

कपूर फैमिली (Kapoor family) ने जल्दी ही शहनाई बजानेवाली है. करिश्मा (Karishma Kapoor), करीना (Kareena Kapoor khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के कजिन ब्रदर आदर जैन (Aadar Jain) जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं. हाल ही में आदर जैन और उनकी गर्लफ्रेंड आलेखा (Alekha Advani) की रोका सेरेमनी हुई, जिसमें पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ. रोका सेरेमनी (Aadar Jain and Alekha Advani Roka Ceremony) की कई तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं. और अब कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कपूर ब्रदर्स और सिस्टर्स में जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाई दे रही है.

वायरल तस्वीरों में रणबीर कपूर, करीना और करिश्मा अपने कजिन पर जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कपूर फैमिली की होनेवाली बहू आलेखा आडवाणी का फैमिली में खोलकर वेलकम किया.

रोका सेरेमनी में सभी ने अलेखा और आदर का टीका किया. करिश्मा और करिश्मा ने इस रस्म को फॉलो किया और भाई और होनेवाली भाभी को टीका लगाया. 

रोका सेरेमनी में जब करीना की बारी आई तो रस्म  निभाते हुए उनकी स्माइल करते हुए एक फोटो वायरल हो रही है. करीना ने इस रोका सेरिमनी में बढ़चढकर हिस्सा लिया. वो आदर और आलेखा को टीका करती और उनकी आरती उतारती नजर आईं. इस दौरान वो बेहद खुशी और हंसती खिलखिलाती दिखीं.

रणबीर कपूर भी रोका सेरेमनी में मां नीतू कपूर के साथ शामिल हुए और रस्में भी निभाईं. ब्लैक कलर के आउटफिट में रणबीर बहुत हैंडसम लग रहे थे. 

रोका सेरेमनी के बाद फैमिली पिक्चर तो बनती ही है. तो कपूर खानदान ने सेरेमनी के बाद जमकर फैमिली पिक्चर्स क्लिक करवाई. इस मौके और सब बेहद खुश नजर आ रहे हैं.  

इन तस्वीरों में नव्या नन्दा नवेली भी नजर आ रही हैं. इस ग्रैंड रोका सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. खासकर उन्हें कपूर फैमिली का एक साथ आना और उनकी बॉन्डिंग बेहद पसंद आ रही है.

बता दें कि आदर जैन रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं. उनकी सगाई उनकी गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी से 23 नवम्बर को हुई. हालांकि अभी शादी की डेट अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli