Entertainment

रणबीर कपूर ने लगाया भाई आदर को टीका, करीना-करिश्मा ने उतारी भाई की ‘दुल्हन’ की आरती, कपूर फैमिली में भाई-बहन की बॉन्डिंग की तस्वीरें आईं सामने (Ranbir Kapoor Applies Teeka to his brother Aadar Jain,  Kareena-Karisma perform aarti of ‘bhabhi’ at Aadar Jain’s roka ceremony, pics of Kapoor brother-sister bonding is going viral)

कपूर फैमिली (Kapoor family) ने जल्दी ही शहनाई बजानेवाली है. करिश्मा (Karishma Kapoor), करीना (Kareena Kapoor khan) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के कजिन ब्रदर आदर जैन (Aadar Jain) जल्दी ही शादी करने जा रहे हैं. हाल ही में आदर जैन और उनकी गर्लफ्रेंड आलेखा (Alekha Advani) की रोका सेरेमनी हुई, जिसमें पूरा कपूर खानदान शामिल हुआ. रोका सेरेमनी (Aadar Jain and Alekha Advani Roka Ceremony) की कई तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हैं. और अब कुछ नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें कपूर ब्रदर्स और सिस्टर्स में जबरदस्त बॉन्डिंग दिखाई दे रही है.

वायरल तस्वीरों में रणबीर कपूर, करीना और करिश्मा अपने कजिन पर जमकर प्यार लुटाते दिख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कपूर फैमिली की होनेवाली बहू आलेखा आडवाणी का फैमिली में खोलकर वेलकम किया.

रोका सेरेमनी में सभी ने अलेखा और आदर का टीका किया. करिश्मा और करिश्मा ने इस रस्म को फॉलो किया और भाई और होनेवाली भाभी को टीका लगाया. 

रोका सेरेमनी में जब करीना की बारी आई तो रस्म  निभाते हुए उनकी स्माइल करते हुए एक फोटो वायरल हो रही है. करीना ने इस रोका सेरिमनी में बढ़चढकर हिस्सा लिया. वो आदर और आलेखा को टीका करती और उनकी आरती उतारती नजर आईं. इस दौरान वो बेहद खुशी और हंसती खिलखिलाती दिखीं.

रणबीर कपूर भी रोका सेरेमनी में मां नीतू कपूर के साथ शामिल हुए और रस्में भी निभाईं. ब्लैक कलर के आउटफिट में रणबीर बहुत हैंडसम लग रहे थे. 

रोका सेरेमनी के बाद फैमिली पिक्चर तो बनती ही है. तो कपूर खानदान ने सेरेमनी के बाद जमकर फैमिली पिक्चर्स क्लिक करवाई. इस मौके और सब बेहद खुश नजर आ रहे हैं.  

इन तस्वीरों में नव्या नन्दा नवेली भी नजर आ रही हैं. इस ग्रैंड रोका सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं. खासकर उन्हें कपूर फैमिली का एक साथ आना और उनकी बॉन्डिंग बेहद पसंद आ रही है.

बता दें कि आदर जैन रणबीर कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे हैं. उनकी सगाई उनकी गर्लफ्रेंड आलेखा आडवाणी से 23 नवम्बर को हुई. हालांकि अभी शादी की डेट अनाउंस नहीं हुई है, लेकिन कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

पहला अफेयर- सुरों भरी शाम के नगमे… (Love Story- Suron Bhari Sham Ke Nagme…)

मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…

March 10, 2025

मुंबईच्या वाढत्या लोकसंख्येबाबत शरद पोंक्षेंनी व्यक्त केली चिंता, व्हिडिओ शेअर करत मांडले विचार ( Sharad Ponkshe Share Video On Mumbai Pune Population)

अभिनेते शरद पोंक्षे यांनी नुकतेच मुंबईच्या लोकसंख्या वाढीवर आपले मत व्यक्त केले आहे. सोबतच त्यांनी…

March 10, 2025

कहानी- काश कि तुम लौट जाते (Short Story- Kash Ki Tum Laut Jate)

तुम जब मेरे क़रीब आए, तुमने जब मेरे हाथों को छुआ तो मुझे भी एक…

March 10, 2025

Flaunt the woman in you

Let your looks reflect your unique personality. Tell the world who you are: seductive, charming,…

March 10, 2025
© Merisaheli