प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज़ होने जा रही है, लेकिन ओम राउत की ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही काफ़ी सुर्खियां बटोर रही है. फ़िल्म को हर तरफ़ से काफ़ी सपोर्ट मिल रहा है और एडवांस बुकिंग ज़ोरों पर है.
इसी कड़ी में अब रणबीर कपूर ने भी फ़िल्म को सपोर्ट करते हुए मूवी के 10 हज़ार टिकट गरीब बच्चों के लिए ख़रीदे हैं. वो चाहते हैं कि बच्चे भी देश की गौरव गाथा और धर्म के प्रति जागरूक बनें.
इससे पहले द कश्मीर फाइल्स के मेकर्स अभिषेक अग्रवाल ने भी ऐलान किया था कि वो फ़िल्म की 10 हज़ार टिकट तेलंगाना में अनाथालय, वृद्धाश्रम, सरकारी स्कूल आदि में बांटेंगे. अभिषेक अग्रवाल फ़िल्म से काफ़ी प्रभावित हैं और इसकी खूब सराहना कर चुके हैं.
इसके अलावा फ़िल्म मेकर्स ने यह भी निर्णय लिया है कि थिएटर में एक सीट हनुमानजी के नाम पर खाली रखी जाएगी, क्योंकि हनुमानजी श्री राम के परम भक्त हैं और जहां श्री राम होते हैं वहां हनुमानजी का भी अस्तित्व होता है.
लोगों को जागरूक करने और धर्म के प्रति आस्था बढ़ाने के लिए मेकर्स ऐसा करेंगे.
रश्मि देसाई की sएक्टिंग का क़ायल तो हर कोई है. रश्मि को सबसे ज़्यादा पहचान…
छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) और गौतम रोडे (Gautam Rode)…
अभिनेत्री आणि मॉडेल पूनम पांडे ही नेहमीच तिच्या फोटो आणि व्हिडिओमुळे चर्चेत असते. मात्र नुकतीच…
"मांजी मैं भी गर्व से सिर ऊंचा करती, आंसुओं के समंदर को पी जाती, अपने…
बॉलीवुड की टॉप, फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी दमदार एक्टिंग के अलावा…
गणपती बाप्पाच्या आगमनासाठी आता अवघे काही दिवस उरले आहेत. भक्तीमय वातावरणाने भारावून टाकणारे हे १०…