प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज़ होने जा रही है, लेकिन ओम राउत की ये फिल्म रिलीज़ से पहले ही काफ़ी सुर्खियां बटोर रही है. फ़िल्म को हर तरफ़ से काफ़ी सपोर्ट मिल रहा है और एडवांस बुकिंग ज़ोरों पर है.
इसी कड़ी में अब रणबीर कपूर ने भी फ़िल्म को सपोर्ट करते हुए मूवी के 10 हज़ार टिकट गरीब बच्चों के लिए ख़रीदे हैं. वो चाहते हैं कि बच्चे भी देश की गौरव गाथा और धर्म के प्रति जागरूक बनें.
इससे पहले द कश्मीर फाइल्स के मेकर्स अभिषेक अग्रवाल ने भी ऐलान किया था कि वो फ़िल्म की 10 हज़ार टिकट तेलंगाना में अनाथालय, वृद्धाश्रम, सरकारी स्कूल आदि में बांटेंगे. अभिषेक अग्रवाल फ़िल्म से काफ़ी प्रभावित हैं और इसकी खूब सराहना कर चुके हैं.
इसके अलावा फ़िल्म मेकर्स ने यह भी निर्णय लिया है कि थिएटर में एक सीट हनुमानजी के नाम पर खाली रखी जाएगी, क्योंकि हनुमानजी श्री राम के परम भक्त हैं और जहां श्री राम होते हैं वहां हनुमानजी का भी अस्तित्व होता है.
लोगों को जागरूक करने और धर्म के प्रति आस्था बढ़ाने के लिए मेकर्स ऐसा करेंगे.
“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…
बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…
“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…
ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…
हाल ही में अपना 60वा बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर…
“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…