जी हां, ख़ुद नीतू कपूर ने अपने बेटे की पोल खोल दी और बताया कि रणबीर के पेट में कोई बात पचती ही नहीं. नीतू ने ये खुलासा किया है कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में.
दरअसल कपिल शर्मा अपना नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ़्लिक्स पर लेकर आ रहे हैं और इसी की कुछ क्लिपिंग्स प्रोमो में दिखाई गई हैं जिसमें रणबीर कपूर अपनी मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा के साथ नज़र आ रहे हैं. ये शो 30 मार्च से नेटफ्लिक्स पर रात 8 बजे से आएगा और इस बार इसमें सुनील ग्रोवर भी दिखेंगे.
इस ट्रेलर में शो के अपकमिंग एपिसोड की झलकियां हैं जिसमें कपिल नीतू से पूछते हैं किउनकी फ़ैमिली में ऐसा कौन सा सदस्य है जो कोई बात छुपा नहीं पाता?
वीडियो https://www.instagram.com/reel/C42WSSPyviP/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==
इस सवाल को सुनते ही नीतू और अर्चना पूरन सिंह तुरंत सीधे-सीधे कहते हैं- रणबीर. दोनों ही रणबीर का नाम लेते हैं. नीतू कहती हैं कि रणबीर अगर कुछ छिपाता हाई तो उसके पेट में दर्द होता है. आप इससे कोई बात सीक्रेट रखने की उम्मीद नहीं कर सकते.
रणबीर भी इस बात को सीधे-सीधे स्वीकार करके कहते हैं कि ये सच है. अगर आप मुझे कोई सीक्रेट बताते हैं, तो मुझे इस बात को किसी के साथ शेयर करना जरूरी होता है. सीक्रेट तो शेयर करने के लिए ही होते हैं. सभी इस मज़ेदार नोक-झोंक पर हंसते हुए नज़र आते हैं.
वहीं आमिर ख़ान भी शो में दिखने वाले हैं. प्रोमो में दिख रहा है कि आमिर कहते हैं मेरे बच्चे मेरी कोई बात नहीं सुनते.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…