ऋचा चड्ढा और अली फ़ज़ल जल्द ही अपने पहले बच्चे को वेलकम करेंगे और इस बीच एक्ट्रेस को बीच-बीच में स्पॉट किया जाता है तो वो भी प्यार से सबसे मिलती हैं और मीडिया को पोज़ भी देती हैं.
ऋचा ने अपने सोशल मीडिया पेज पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन पिक्चर्स में ऋचा ने ग्रीन कलर की काफ़्तान कुर्ती और लहंगा पहना हुआ है, जिस पर ज़री और एम्ब्रॉयडरी है.
पिक्चर्स ने ऋचा ने चोटी बांधी है. आगे की लटें उनके चेहरे को छू रही हैं और वो चोटी में खूबसूरत परांदा फ़्लॉन्ट कर रही हैं. उनके माथे पर छोटी-सी बिंदी है और चेहरे पर प्रेगनेंसी ग्लो.
एक्ट्रेस ने हीरामंडी के प्रमोशन के लिए ये शूट कराया है, जिनमें उनका बेबी बंप भी झलक रहा है. फैन्स को ये पिक्चर्स बहुत पसंद आ रही हैं और उन्होंने लिखा है कि चेहरे पर नूर है. दुआ करते हैं नसीबोंवाला हेल्दी बेबी हो.
कुछ फ़ैन्स को एक्ट्रेस का ख़ास परांदा बेहद पसंद आ रहा है और वो कह रहे हैं कि उनकी नज़रें उससे हट नहीं रहीं.
इस पोस्ट की एक और ख़ास बात है कि ऋचा ने कैप्शन पंजाबी में लिखा है जिससे फ़ैन्स बेहद खुश हैं. बाक़ी फैन्स भी ऋचा के बेबी के लिए दुआ दे रहे हैं और गुड्डू भइया को भी याद कर रहे हैं.
प्यार का पंचनामा (Pyaar Ka Punchnama actress) फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल (Sonnalli Seygall) मां बन…
बिज़ी लाइफस्टाइल और खान-पान की ग़लत आदतों का असर न केवल सेहत पर पड़ता है,…
मेरे हाथ से केक का डिब्बा छूटते-छूटते बचा… मैंने महसूस किया, महक अभी भी थी……
बॉलिवूड अभिनेत्री आणि अभिनेता सूरज पांचोलीची आई झरीना वहाबने जिया खान आत्महत्या प्रकरणावर धक्कादायक प्रतिक्रिया…
यामी गौतम (Yami Gautam) का नाम बॉलीवुड की कामयाब एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिन्होंने अपने…
टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी और नीरज खेमका इसी साल अक्टूबर में प्यारी सी बेटी के…