Categories: FILMEntertainment

टीचर को छोटी स्कर्ट में देखकर रणबीर कपूर करते थे ऐसी हरकत, बेटे की करतूत से मां नीतू को भी होना पड़ा शर्मिंदा (Ranbir Kapoor Used to do this After Seeing Teacher in Short Skirt, Mom Neetu Also Embarrassed by Son’s Act)

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर अब एक पति और पिता बन चुके हैं, लेकिन उनकी शरारतों और अफेयर्स के किस्से आज भी काफी मशहूर हैं. इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि आलिया के साथ शादी के बंधन में बंधने से पहले कैटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण को डेट करने के अलावा रणबीर का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था. हालांकि बचपन में भी रणबीर काफी शरारती हुआ करते थे और उनकी हरकतों की वजह से कई बार उनके माता-पिता को शर्मिंदा भी होना पड़ा. खासकर अपने स्कूली दिनों में रणबीर अपनी टीचर की छोटी स्कर्ट देखकर ऐसी हरकत करते थे कि उनकी करतूत से मां नीतू कपूर को भी शर्मिंदा होना पड़ा था. आइए जानते हैं यह दिलचस्प किस्सा…

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि रणबीर कपूर बचपन में काफी शरारती थे और उनके बचपन की शरारतों से जुड़े एक किस्से का खुलासा रजत शर्मा ने अपने शो ‘आप की अदालत’ में किया था. शो में उन्होंने रणबीर से सवाल किया था कि क्या उन्होंने अपनी टीचर की स्कर्ट उठाकर देखी थी? यह भी पढ़ें:
एक्ट्रेस बनने से पहले कॉफी शॉप में काम करती थीं श्रद्धा कपूर, एक्टिंग के लिए बीच में ही छोड़ दी पढ़ाई (Shraddha Kapoor Used to Work in Coffee Shop, She Left Her Studies for becoming an Actress)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रजत शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए रणबीर ने कहा था कि नहीं, ऐसी बात नहीं थी. एक्टर ने बताया कि वो उनकी पहली कक्षा की टीचर थी जो कि एक क्रिश्चियन महिला थीं. एक्टर ने बताया था कि स्कूल की बाकी सभी टीचर्स साड़ी पहनकर आती थीं, लेकिन वो क्रिश्चियन टीचर स्कर्ट पहनकर आया करती थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

उन्होंने कहा कि उस दौरान वो काफी छोटे थे और उनकी उम्र करीब 4 साल रही होगी. उस दौरान जब क्लास चल रही होती थी तो टीचर का टेबल काफी ऊपर होता था. टीचर जब अपने टेबल से लगी कुर्सी पर बैठती थीं, तो उनकी टांगे दिखाई देती थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर ने आगे बताया कि उनका एक दोस्त था जो उनसे भी ज्यादा शरारती था और वो उन्हें टीचर की टांगे देखने के लिए एन्करेज करता था, तो वो अपने दोस्त के साथ बैठकर टीचर के पैरों को देखा करते थे. रणबीर की मानें तो उन्होंने छोटे स्कर्ट वाली टीचर के सिर्फ पैर देखे हैं, उनकी स्कर्ट को कभी हाथ नहीं लगाया था.  

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि रणबीर की इन हरकतों की वजह से उनकी मां नीतू कपूर को भी शर्मिदा होना पड़ा था. बताया जाता है कि रणबीर की इन्हीं हरकतों के चलते स्कूल से उनकी मां नीतू कपूर को फोन आया था और बेटे की करतूत जानने के बाद उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. यह भी पढ़ें: सलमान खान को देखते ही डायरेक्टर ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर ऐसे मिली उन्हें बतौर हीरो पहली फिल्म (Director Rejected Salman Khan During Audition, Know How He Got His First Film as a Hero)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहरहाल, रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल वो ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं. इस फिल्म में उनके अपोज़िट श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी, जो 8 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है. इसके अलावा रणबीर कपूर के पास ‘अंदाज़ अपना-अपना 2’, ‘डेविल’, ‘एनिमल’ और ‘ब्रह्मास्त्र 2’ जैसी फिल्में भी हैं, जिनमें वो जल्द ही नज़र आएंगे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli