Close

सलमान खान को देखते ही डायरेक्टर ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर ऐसे मिली उन्हें बतौर हीरो पहली फिल्म (Director Rejected Salman Khan During Audition, Know How He Got His First Film as a Hero)

बॉलीवुड बजरंगी भाईजान यानी सलमान खान एक ऐसे स्टार हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि सात समंदर पार भी है. सलमान के चाहने वाले उनकी फिल्मों का ही नहीं, बल्कि उनके कैमियो रोल का भी बेसब्री से इंतज़ार करते हैं और तो और सल्लू मियां की एक झलक पाने के लिए भी बेकरार रहते हैं. बेशक सलमान खान ने इंडस्ट्री में यह जगह अपनी मेहनत और लगन के दम पर बनाई है. हालांकि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें भी आम लोगों की तरह काफी स्ट्रगल करना पड़ा था. जब वो बतौर हीरो अपनी पहली फिल्म के लिए ऑडिशन देने पहुंचे थे तो डायरेक्टर ने उन्हें देखते ही रिजेक्ट कर दिया था, फिर कैसे मिली उन्हें अपनी पहली फिल्म आइए जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में सलमान खान की कैमियो एंट्री पर जिस तरह से फैन्स ने सीटियां बजाई हैं, उससे यह अंदाजा लगाना बिल्कुल भी मुश्किल नहीं है कि लोग किस हद तक उनके पीछे पागल हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सलमान खान को भी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ से लेकर सलमान खान तक, खुद को फिट रखने के लिए ब्रेकफास्ट में ये चीज़ें खाना पसंद करते हैं ये सेलेब्स (From Katrina Kaif to Salman Khan, These Celebs Love to Eat These Things for Breakfast to Keep Themselves Fit)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यह किस्सा सलमान खान की बतौर हीरो पहली फिल्म से जुड़ा है, जिसके लिए उन्हें ऑडिशन के बाद ही रिजेक्ट कर दिया गया था. दरअसल, फिल्म 'मैंने प्यार किया' के लिए जब सलमान खान ऑडिशन देने पहुंचे थे, तब रिसेप्शन पर उन्हें देखने के बाद ही डायरेक्टर ने उन्हें रिजेक्ट कर दिया था. ऐसे में इस फिल्म में रोल पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

डायरेक्टर सूरज बड़जात्या की इस फिल्म के लिए सलमान खान ने ऑडिशन दिया था, लेकिन सल्लू मियां उन्हें पहली नज़र में पसंद ही नहीं आए थे. दरअसल, डायरेक्टर को लगा था कि फिल्म में हीरो के रोल के लिए सलमान खान काफी छोटे दिखते हैं. उन्होंने एक बार इसका ज़िक्र करते हुए बताया था कि जब सलमान खान पहली बार उनके ऑफिस में आए थे, तब वो दिखने में काफी छोटे लग रहे थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बताया जाता है कि पहली बार ऑडिशन में रिजेक्ट होने के बाद जब सलमान का सेकेंड ऑडिशन हुआ तब जाकर उन्हें लीड एक्टर के तौर पर सिलेक्ट कर लिया गया. सेकेंड ऑडिशन में डायरेक्टर को सलमान पसंद आए और उन्होंने उन्हें फाइनल कर लिया. कहा जाता है कि उस दौरान सलमान खान बहुत दुबले थे, इसलिए अपने वज़न को बढ़ाने के लिए वो सेट पर खूब सारे केले और 30-30 रोटियां खाया करते थे. यह भी पढ़ें: शाहरुख़ खान के साथ ‘जवान’ में काम करने से अल्लू अर्जुन का इंकार, वहीं बिग बॉस 16 विनर MC Stan करेंगे जवान से अपना बॉलीवुड डेब्यू…! (Allu Arjun Refuses To Work In Shah Rukh Khan’s ‘Jawan’, While Bigg Boss 16 Winner MC Stan Will Make His Bollywood Debut With Shahrukh’s Jawan…!)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बहलहाल, लीड हीरो के तौर पर सलमान की पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' थी, जो सुपहरिट साबित हुई थी. साल 1989 में रिलीज़ हुई इस फिल्म के लिए सलमान खान को फिल्मफेयर बेस्ट न्यू कमर मेल एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. हालांकि सलमान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से की थी, जिसमें उन्होंने सदाबहार अभिनेत्री रेखा के देवर का किरदार निभाया था.

Share this article