Entertainment

माधुरी संग डांस किया रणदीप ने

माधुरी दीक्षित एक बेहतरीन ऐक्ट्रेस और डांसर हैं. उनके साथ स्टेज शेयर करने का रणदीप हुड्डा का सपना आखिरकार सच हो गया. अब आप सोच रहे होंगे कि क्या ये दोनों किसी फिल्म में साथ आ रहे हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है. दरअसल, रणदीप को माधुरी के साथ डांस करने का मौक़ा मिला डांस रिएलिटी शो सो यू थिंक यू कैन डांस के सेट पर, जहां रणदीप पहुंचे थे काजल अग्रवाल के साथ अपनी फिल्म दो लफ़्ज़ों की कहानी को प्रमोट करने.

माधुरी के साथ डांस करने के अलावा रणदीप ने स्टेज पर तलवार के साथ भी डांस किया.दो लफ़्ज़ों की कहानी 10 जून को रिलीज़ होगी, ऐसे में प्रमोशन करना तो बनता ही है.

Meri Saheli Team

Recent Posts

कहानी- घुटन (Short Story- Ghutan)

“मैं होश में ही हूं, अमित मैं तुम्हें साफ़-साफ़ बता देना चाहती हूं कि निशा…

May 23, 2023

#Summer Diet: समर में क्या खाएं किससे करें परहेज़? (Things To Eat And To Avoid During Summer Season)

गर्मियों के मौसम में ज़रूरी है कि डायट का ख़ास ख़्याल रखा जाए. नहीं तो…

May 23, 2023
© Merisaheli