Categories: FILMEntertainment

रानी मुखर्जी की दूसरी बार मां बनने की चाहत अब तक है अधूरी, एक्ट्रेस को सता रहा इस बात का डर (Rani Mukherjee’s Desire to Be a Mother of Second Baby is Still Unfulfilled, Actress is Worried About This Thing)

बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ हाल ही में रिलीज़ हुई है, जो दर्शकों को काफी पसंद भी आ रही है. इस फिल्म में एक्ट्रेस ने एक ऐसी मां का किरदार निभाया है, जो अपने बच्चों के लिए नॉर्वे की सरकार से पंगा ले लेती है. फिल्म में रानी दो बच्चों की मां बनी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि रियल लाइफ में भी वो दो बच्चों की मां बनना चाहती हैं. वैसे तो उनकी एक बेटी है आदिरा, उनके अलावा भी वो दूसरे बच्चे को जन्म देना चाहती थीं, लेकिन उनकी यह चाहत अब तक अधूरी है, क्योंकि एक्ट्रेस को एक बात का डर सता रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, रानी मुखर्जी ने एक थ्रोबैक इंटरव्यू में शेयर किया था कि वो असल ज़िंदगी में दो बच्चों की मां बनना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि वो रियल लाइफ में दो बच्चे चाहती हैं, लेकिन अभी तक उनकी यह ख्वाहिश पूरी नहीं हो पाई है. जब रानी 39 साल की थीं, तब उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि उनका एक बड़ा परिवार नहीं हो सकता है, क्योंकि उन्हें लगता है कि दूसरे बच्चे के लिए वो काफी लेट हो गई हैं. यह भी पढ़ें: जब हताश होकर हर रात अकेले में रोती थीं विद्या बालन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vidya Balan Used to Cry Alone Every Night, You Will be Shocked to Know the Reason)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रानी ने अपनी चिंता को ज़ाहिर करते हुए कहा कि उन्हें लगता है अब बस मिस हो चुकी हैं, दूसरे बेबी के लिए पहले ही प्लानिंग शुरु कर देनी चाहिए थी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि देर होने के बावजूद वो दूसरे बच्चे के लिए कोशिश करती रहेंगी. आपको बता दें कि रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी आदिरा अब 7 साल की हो चुकी हैं. बेटी के जन्म के बाद कुछ समय तक का ब्रेक लेने के बाद एक्ट्रेस फिर के पर्दे पर कमबैक कर चुकी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रानी मुखर्जी ने साल 2014 में लंबी डेटिंग के बाद आदित्य चोपड़ा से इटली में शादी की थी. दरअसल, दोनों में सबसे पहले दोस्ती हुई थी, फिर दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने एक-दूसरे के साथ पूरी ज़िंदगी बिताने का फैसला कर लिया. शादी के एक साल बाद ही यानी 2015 में रानी ने बेटी आदिरा को जन्म दिया था और एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. यह भी पढ़ें: ‘घर मैनेज करने से लेकर खाने में क्या बनेगा, साहेब क्या खा रहे हैं?- करीना कपूर को अच्छा लगता है ये सब करना, एक्ट्रेस ने खुद किया इन सब बातों का खुलासा (Kareena Kapoor Loves Being A Housewife, Says ‘Managing Home Is My Department, From Ghar Pe Khana Kya Bana Hai To Sahab Kya Kha Rahe’)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जाने माने फिल्म डायरेक्टर राम मुखर्जी और ब्लेबैक सिंगर कृष्णा मुखर्जी की बेटी रानी मुखर्जी ने महज 16 साल की उम्र में एक्टिंग शुरु कर दी थी. फिल्मी बैकग्राउंड से होने के नाते बचपन से ही उनका रूझान एक्टिंग के प्रति था. रानी ने ‘राजा की आएगी बारात’, ‘गुलाम’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘साथिया’, ‘वीर जारा’ और ‘ब्लैक’ जैसी फिल्मों के ज़रिए अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. बहरहाल, इसमें कोई दो राय नहीं है कि रानी एक अच्छी एक्ट्रेस होने के साथ-साथ बेहतरीन पत्नी और मां भी हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli