Close

जब हताश होकर हर रात अकेले में रोती थीं विद्या बालन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (When Vidya Balan Used to Cry Alone Every Night, You Will be Shocked to Know the Reason)

फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत करने का सपना तो बहुत लोग देखते हैं, लेकिन कामयाब चंद लोग ही हो पाते हैं. बॉलीवुड में कदम रखने भर से कामयाबी नहीं मिल जाती है, बल्कि इसे पाने के लिए कई सितारों को भी तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ा है. कभी रिजेक्शन तो कभी बॉडी शेमिंग का दर्द झेलने के बावजूद कई अभिनेत्रियों ने इंडस्ट्री में न सिर्फ खुद के लिए जगह बनाई, बल्कि देश और दुनिया में अपनी कामयाबी के झंडे भी गाड़े. उन्हीं अभिनेत्रियों में से एक हैं विद्या बालन, जिन्हें अपने करियर में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई बार तो हताश होकर वो रात में सोने से पहले खूब रोया करती थीं. आइए जानते हैं एक्ट्रेस के संघर्ष से जुड़ा हैरान करने वाला किस्सा...

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि विद्या बालन ने एक्टिंग की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, लेकिन इस फील्ड से जुड़ने के बाद भी विद्या को कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा, यहां तक कि लोग उन्हें मनहूस कहने लगे थे, बावजूद इसके उन्होंने कभी हार नहीं मानी और आज उनका नाम इंडस्ट्री की सफल एक्ट्रेसेस में शुमार है.  यह भी पढ़ें: इसलिए अनुष्का शर्मा ने अब तक फैन्स को नहीं दिखाया बेटी वामिका का चेहरा, वजह है बेहद दिलचस्प (That’s Why Anushka Sharma has not Shown Face of Daughter Vamika, Reason is Very Interesting)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हालांकि विद्या के लिए एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने तक का यह सफर इतना आसान भी नहीं था, क्योंकि एक समय ऐसा भी था जब विद्या को फिल्म इंडस्ट्री में बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. बार-बार मिल रहे रिजेक्शन वो इस कदर हताश हो गई थीं कि वो हर रोज साईं बाबा के मंदिर में जाकर उनसे बातें किया करती थीं और हर रात सोने से पहले अकेले में खूब रोया करती थीं. इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया था कि उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1995 में टीवी सीरियल 'हम पांच' से की थी, जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. इसके बाद उन्होंने बंगाली फिल्म 'भालो थेको' से फिल्मों में कदम रखा, लेकिन उससे पहले उन्हें काफी रिजेक्शन झेलने पड़े थे, तब जाकर उन्हें एक्टिंग का मौका मिला था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने बताया था कि उस दौरान वो काफी निराश हो चुकी थीं. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में लगातार रिजेक्शन झेलने के बाद वो रात में सोने से पहले खूब रोया करती थीं और अक्सर यह सोचती थीं कि उनका अच्छा वक्त कभी आएगा भी या नहीं. साल 2002-03 के दौरान विद्या हर वक्त यही सोचती थीं कि क्या वो कभी कलाकार बन पाएंगी, लेकिन हर रोज एक नई उम्मीद के साथ ज़रूर जागती थीं कि एक न एक दिन उनका वक्त ज़रूर आएगा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, जब विद्या ने हम पांच में काम किया तो इस शो को भले ही दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन विद्या को पहचान तब मिली जब वो फिल्मों में काम करने लगीं. हिंदी फिल्मों में आने से पहले उन्होंने साउथ की फिल्मों में अपनी किस्मत आज़माई थी, लेकिन उन्हें बार-बार असफलता ही हाथ लगी. यह भी पढ़ें: जब शाहिद कपूर से एकतरफा प्यार में दिग्गज स्टार की बेटी ने कर दी थी हदें पार, मजबूरी में एक्टर को उठाना पड़ा ये कदम (When Veteran Star’s Daughter Crossed Limits in One-Sided Love with Shahid Kapoor, Actor was Forced to Take This Step)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि विद्या को वज़न के चलते भी कई बार बॉडी शेमिंग का शिकार होना पड़ा है. उनकी लाइफ में एक ऐसा दौर भी आया था, जब उनका वज़न तेज़ी से बढ़ने लगा था और उनका शरीर ही उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी परेशानी बन गया था. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें हार्मोनल इंबैंलेंस की समस्या है, जिसकी वजह से काफी कोशिशों के बाद भी उनका वज़न कम नहीं होता है. हालांकि आज विद्या अपने बढ़े हुए वज़न के बावजूद इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.

Share this article