टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों अपनी दूसरी शादी को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी शादी में टीवी के कई सेलेब्स भी पहुंचे थे और निखिल संग सात फेरे लेने के बाद वो हनीमून पर निकल गईं. हालांकि निखिल पटेल के साथ दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने के चलते दलजीत ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई हैं. एक्ट्रेस को लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है, एक तरफ जहां लोगों ने शादी को लेकर उन्हें ट्रोल किया तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग हनीमून पर एक्ट्रेस द्वारा पहनी गई ड्रेस को देखकर ताने मारने लगे. ट्रोलर्स के तानों से तंग आकर आखिरकार एक्ट्रेस ने उन्हें करारा जवाब दिया है.
दरअसल, दलजीत कौर ने अपनी शादी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए ट्रोलर्स के लिए एक लंबा सा नोट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी दूसरी शादी, शालीन भनोट से तलाक और बच्चों तक पर बात की है. एक्ट्रेस ने लिखा है- उम्मीद… अगर सपने देखने की हिम्मत है तो उसे पूरा करने की भी होगी. आप जब ज़िंदगी में बेहतर करते हैं तो सोसायटी आपको नीचा दिखाने की कोशिश करती है. यह भी पढ़ें: दलजीत कौर ही नहीं ये मशहूर एक्ट्रेसेस भी दो बार बनीं दुल्हन, दूसरी शादी से मिला सच्चा हमसफर (Not only Dilljiet Kaur, These Famous Actresses Also Became Bride Twice, Got True Soul Mate from Second Marriage)
उन्होंने आगे लिखा कि सोसायटी आपको लाखों नेगेटिव कारण देती है, जो आप कर रहे हैं वो गलत है, लेकिन आप को अपनी ज़िंदगी के बारे में किसी को सफाई देने की ज़रूरत नहीं है. ये आपकी लाइफ है, आप जो चाहते हैं वही करिए. अपने बच्चों, दोस्तों और परिवार को समझाइए कि खुशियों के लिए रुढ़िवादी चीज़ों को परिभाषित करने की ज़रूरत नहीं है. ये आपके एक्सपीरियंस और आपकी सक्सेस से सामने आ जाता है.
अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने तलाकशुदा और विधवा महिलाओं को भी खास मैसेज दिया है. दलजीत ने लिखा- मैं सभी तलाकशुदा और विधवाओं को यह बताने के लिए एक पल लेना चाहती हूं कि उम्मीद न छोड़ें और अपने सोलमेट की तलाश करते रहें, क्योंकि यह मुमकिन है कि आपने उनके साथ अभी तक रास्ते पार नहीं किए हों. चांस लीजिए और अपने डर को दूर भगाइए. यह भी पढ़ें: दलजीत कौर ने हनीमून की अनेक सेल्फीज़ में से निखिल पटेल के साथ शेयर की ‘फर्स्ट सेल्फी’, ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दिया न्यूली वेड्स कपल (Dalljiet Kaur Shares ‘First Of Many Selfies’ From Honeymoon With Nikhil Patel As They Twin Black Outfits)
अपने इस पोस्ट से दलजीत ने न सिर्फ ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है, बल्कि उनकी बोलती भी बंद कर दी है. एक्ट्रेस की पहली शादी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी, लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया. तलाक के कई साल बाद एक्ट्रेस ने ज़िंदगी में आगे बढ़ते हुए शादी करने का फैसला किया, लेकिन उनकी इस शादी को लेकर लोग उन्हें ताने मारने लगे. वहीं इस पोस्ट से एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को करारा जवाब देते हुए बताया है कि ट्रोलर्स की नकारात्मक बातों से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…
बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…
अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…
मॉडल और एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ…
आपने बाथरूम में आने वाले ब्रेन स्ट्रोक के बारे में सुना या पढ़ा तो होगा…
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग ब्रेकअप…