बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रणवीर सिंह कितने एनर्जेटिक हैं वो किसी से नहीं छुपा है. लेकिन कुछ मामलों में वो अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण और उनकी फैमिली से काफी पीछे हैं. हाल ही में रणवीर ने अपने ससुर, साली और दीपिका के बारे में ढेर सारी बातें बताई. उन्होंने बताया कि उनके ससुर के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी है और जब वो अपने ससुराल जाते हैं तो किस तरह से टाइम पास करते हैं.
हाल ही में एक जाने माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने बताया कि जब वो अपने ससुराल जाते हैं तो बैडमिंटन जरूर खेलते हैं. वैसे भी एक्टर को खुद के एथलेटिक होने पर काफी गर्व है. लेकिन बैडमिंटन के मामले में वो दीपिका और उनके पापा से पीछे छूट जाते हैं. एक्टर ने बताया कि, “आपको बता दूं मेरे ससुर प्रकाश पादुकोण में अभी भी वो करिश्मा बरकरार है. जब भी वे बैडमिंटन रैकेट पकड़ते हैं तो शो बना देते हैं.”
रणवीर ने बताया कि, “वो एक जगह खड़े होंगे और आपसे पूरे कोर्ट के चक्कर लगवा देंगे. फिर कभी जब वो मूड में होते हैं. वो ट्रिक शॉट करना शुरु कर देते हैं, जो आपके होश उड़ा देगी. उनकी एनर्जी कमाल है. वो सच में लेजेंड हैं. इसके अलावा वो जिस तरह के ज्ञान और बैल्यूज हमारे साथ शेयर करते हैं वो अमूल्य है. वो जो भी सिखाते हैं उन्हें मैं संजोकर रखता हूं.”
वहीं दीपिका के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने बताया कि, उनके ससुर ही नहीं बल्कि पत्नी दीपिका भी उन्हें बैडमिंटन में हरा देती हैं. उन्होंने कहा कि, “मेरे ख्याल से मैंने कभी दीपिका को नहीं हराया होगा. हमने 2012 में डेट करना शुरु किया था. 10 साल हो गए मैं अभी तक दीपिका को नहीं हरा पाया. ऐसा नहीं है कि मैंने कोशिश नहीं की. मेरे पसीने छूट जाते हैं.”
इन सबके अलावा रणवीर ने ये भी बताया कि जब वो ससुराल में होते हैं तो उनका टाइन पास कैसे होता है. वो कहते हैं कि जब वो बैंगलोर में अपने ससुराल में होते हैं, तो सिनेमा पर मुश्किल से बात होती है. परिवार ज्यादा करके टीवी पर स्पोर्ट्स देखना पसंद करता है. रणवीर ने बताया कि, “हमलोग साथ में काउच पर बैठकर स्पोर्ट्स देखते हैं. हम क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और ओलंपिक्स देखते हैं. ये हमारी फेवरेट एक्टिविटी है. मेरी साली मैनचेस्टर यूनिइटेड की फैन है. ऐसे में हमारे बीच मस्ती मजाक चलता रहता है. आईपीएल हमारे लिए बड़ा सीजन है. वे बैंगलोर की टीम के फैन हैं और मैं मुंबई इंडियन्स की तरफ बायस्ड हूं.”
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु…