Entertainment

गोल्डन टेंपल पहुंचे रणवीर सिंह, गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेककर लिया आशीर्वाद, शेयर की तस्वीर, लिखा- जाको राखे साइयां, मार सके न कोय (Ranveer Singh visits Golden Temple, seeks blessings at Guru Granth Sahib, Shares pics and writes: Jaako raakhe sayiyaan maar sake na koi)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 8 सितंबर को बेटी को वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने दुआ (Dua) रखा है. अब बेटी के जन्म के करीब ढाई महीने बाद रणवीर सिंह गोल्डन टेंपल (Ranveer Singh visits Golden Temple) पहुंचे हैं, जहां उन्होंने गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेककर आशीर्वाद लिया. 

रणवीर सिंह 23 नवंबर यानी कल देर शाम अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल पहुंचे. उनके साथ फिल्म निर्देशक आदित्य धर (Director Aditya Dhar) भी पहुंचे थे. 

दोनों ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सामने माथा टेका और अरदास की. गोल्डन टेंपल से अब दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह अपनी अगली अनटाइटल्ड फिल्म और बेटी दुआ के लिए आशीर्वाद लेने गोल्डन टेंपल पहुंचे थे. उनकी इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं. दोनों व्हाइट कुर्ता पायजामा में यहां पहुंचे थे. दोनों ने एक साथ मिलकर अपनी इस फिल्म के लिए प्रार्थना की. वायरल तस्वीरों में रणवीर और आदित्य धर मंदिर के प्रांगण में शीश झुकाए (Ranveer Singh and Aditya Dhar seek blessings at Guru Granth Sahib) नजर आ रहे हैं. उन्होंने रुमाला पहन रखा है. रणवीर की इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल बैंकॉक में पूरा हो चुका है और अब दूसरे शेड्यूल की शूटिंग अमृतसर में होनी है और रणवीर फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले स्वर्ण मंदिर जाना चाहते थे. इसलिए शनिवार शाम यहां पहुंचकर उन्होंने अरदास की.

रणवीर सिंह जैसे ही गोल्डन टेंपल पहुंचे तो फैंस उनके साथ फोटो कराने की जिद करने लगे, लेकिन एक्टर ने फैंस के साथ तस्वीरें नहीं खिंचवाई, न ही मीडिया से रूबरू हुए. उन्होंने अरदास की, प्रसाद ग्रहण किया और वहां से निकल गए.

हालांकि कल से ही रणबीर और आदित्य की गोल्डन टेंपल से तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन अब दोनों ने खुद इंस्टाग्राम पर गोल्डन टेंपल की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके कैप्शन में रणवीर ने लिखा “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय.” फैंस को अब ये तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं और वे उनकी तस्वीरों पर प्यार लुटा रहे हैं.

बता दें कि रणवीर ने हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में फैंस को हिंट देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. उन्होंने एक मोनोक्रोम तस्वीर के साथ उन्होंने नोट भी लिखा था, “यह मेरे उन फैंस के लिए है, जो मेरे साथ बहुत धैर्य के साथ लगे रहे और इस तरह के शानदार मोड़ के लिए मुझे प्रेरित कर रहे हैं. मैं आप सभी से प्यार करता हूं और आपसे वादा करता हूं कि इस बार आप सभी को एक ऐसा सिनेमाई अनुभव होने वाला है, जो पहले कभी नहीं हुआ होगा. आपके आशीर्वाद के साथ, हम इस ग्रेट, बिग मोशन पिक्चर एडवेंचर को एनर्जी के साथ शुरू करने जा रहे हैं. इस बार, यह पर्सनल है.” एक्टर ने पोस्ट में फिल्म का टाइटल रिवील नहीं किया था. तस्वीर में रणवीर सिंह और आदित्य धर के साथ आर माधवन, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त भी नजर आ रहे थे.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024
© Merisaheli