Entertainment

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई को मिला नया बॉयफ्रेंड? (Rashami Desai finds love again in actor Arhaan Khan)

एक्टर नंदिश संधू से 2015 में तलाक लेने के बाद अब रश्मि देसाई के जीवन में प्रेम की वापसी हो गई है. खबरों की मानें तो उन्हें नया बॉयफ्रेंड मिल गया है. सुनने में आया है कि रश्मि डायमंड व्यापारी से एक्टर बने अरहान खान को डेट कर रही हैं. अरहान खान ने कुछ साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया था और वे अंतिम बार टीवी पर बड़ो बहू सीरियल में नज़र आए थे. अरहान और रश्मि की मुलाकात 2017 में हुई थी और देखते ही देखते उनमें दोस्ती हो गई. लेकिन पिछले साल युविका चौधरी और प्रिंस नरुला की शादी में मिलने के बाद उनका रिश्ता और गहरा होता चला गया और इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई.
इस कपल से जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, ऐसा लगता है कि वे एक-दूसरे के लिए बने हैं. दोनों वयस्क व समझदार व्यक्ति हैं. जो अपने रिश्ते को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं. वे एक-दूसरे को लेकर सीरियस हैं और अगर सबकुछ ऐसा ही चलता रहा तो वे अगले साल तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इस बारे में पूछे जाने पर रश्मि और अरहान ने कुछ भी साफ बताने से इंकार कर दिया. रश्मि अरहान के बारे में बताते हुए कहती हैं, ” अरहान मेरा बेस्ट फ्रेंड है और मेरे लिए परिवार की तरह है.” जबकि अरहान रश्मि के बारे में कहते हैं, ” रश्मि एक आत्मनिर्भर महिला हैं, वे आज जिस मुकाम पर भी है, वहां वे अपने बल पर पहुंची हैं. हम बहुत अच्छे दोस्त हैं.”   सुनने में आ रहा है कि रश्मि और अरहान को बिग बॉस के लिए अप्रोच किया गया है. अगर सबकुछ ठीक-ठाक रहा और वे दोनों शो का हिस्सा बन सकते हैं.
Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli