Categories: FILMTVEntertainment

कभी आर्थिक तंगी में दिन गुज़ारने को मजबूर थीं रश्मि देसाई, अब हैं करोड़ों की संपत्ति की मालकिन (Rashami Desai Who Had Faced Financial Trouble in Her Early Life, Now She is the Owner of Property of Crores)

छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने दम पर टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है और आज उनका नाम टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार है. हालांकि इंडस्ट्री में आने से पहले रश्मि देसाई को आर्थिक तंगी का सामना ज़रूर करना पड़ा था. ऐसे में इस स्थिति से उबरने के लिए उन्होंने कम उम्र में ही काम करना शुरु कर दिया. कड़ी मेहनत और लंबे संघर्ष के बाद रश्मि देसाई आज इस मुकाम तक पहुंच पाई हैं. कभी एक्ट्रेस दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज थीं, लेकिन आज वो करोड़ों की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया था कि उन्होंने 16 साल की उम्र में ही काम करना शुरु कर दिया था. साल 2006 से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली रश्मि देसाई ने बताया था कि उनकी मां एक सिंगल पैरेंट थीं, जिसके चलते उन्हें अपनी लाइफ में कई समस्याओं का सामना करना पड़ा. यह भी पढ़ें: रश्मि देसाई ने मलाइका-शिल्पा को इंस्पिरेशन बताकर किया फिटनेस वीडियो शेयर, लोगों ने मोटी कहकर किया फैट शेम… बोले- जिनसे इन्स्पायर्ड हो उनको देखकर ही पतली हो जाओ! (Rashami Desai Gets Brutally Trolled For Her Work Out Challenge Video)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रश्मि की मानें तो उनकी ज़िंदगी में एक ऐसा समय आया था, जब उनके पास दो वक्त की रोटी के लिए भी पैसे नहीं हुआ करते थे. उनकी मां अकेले दिन रात मेहनत करती थी, ताकि दो वक्त की रोटी का इंतज़ाम कर सकें. ऐसे में एक्ट्रेस ने 16 साल की उम्र में कमाना शुरु कर दिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई आज सिर्फ टीवी की ही पॉपुलर एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि वो हिंदी, भोजपुरी फिल्मों के अलावा वेब सीरीज़ में भी काम कर चुकी हैं. टीवी पर उन्हें सही मायनों में पहचान साल 2008 में आए सीरियल ‘उतरण’ से मिली, जिसमें उन्होंने तपस्या का किरदार निभाया था. इस सीरियल से घर-घर में पॉपुलर होने के बाद रश्मि देसाई ‘दिल से दिल’ तक में नज़र आई थीं, जिसमें उनके अपोज़िट सिद्धार्थ शुक्ला ने मुख्य भूमिका निभाई थी.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर सबके दिलों पर राज करने वाली रश्मि देसाई देखते ही देखते टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में शुमार हो गईं. टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली रश्मि को ‘बिग बॉस 13’ और ‘बिग बॉस 14’ में भी देखा जा चुका है. इसके अलावा रश्मि को ‘खतरों के खिलाड़ी 6’ में खतरों से खेलते हुए भी देखा जा चुका है. यह भी पढ़ें: पति की प्रताड़ना झेल चुकी हैं टीवी की ये मशहूर एक्ट्रेसेस, किसी के साथ हुई घरेलू हिंसा तो कोई हुई फिज़िकली टॉर्चर (These Famous TV Actresses Became Victims of Domestic Violence And Physical Torture by Their Husbands)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में रश्मि देसाई पिछले 14 साल से एक्टिव हैं और आज वो करोड़ों की मालकिन हैं. आज की तारीख में रश्मि देसाई 5 फ्लैट की मालकिन हैं और एक्ट्रेस लग्ज़री लाइफ जीती हैं. रश्मि के पास कई लग्ज़री गाड़ियां भी हैं, जिसमें 60 लाख रुपए से लेकर 3 करोड़ रुपए वाली मर्सिडीज भी शामिल है. रश्मि देसाई की संपत्ति की बात करें तो वो कुल 7.12 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी का मालकिन हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli