Categories: TVEntertainment

रश्मि देसाई का ट्रेडिशनल लुक हुआ वायरल, राजस्थानी ब्राइडल लुक में ढा रही हैं कहर (Rashami Desai’s Traditional Look Goes Viral, Looks Stunning In Rajasthani Bridal Dress)

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही हैं. उनकी फोटो हो या वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर सनफ्लॉवर ड्रेस में फ़ोटो शेयर की थी, जिसमें उनके ग्लैमरस अंदाज़ को उनके फैन्स से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. और अब उन्होंने राजस्थानी दुल्हन के रूप में अपनी फोटोज़ शेयर की हैं और इस ट्रेडिशनल लुक में भी वो कमाल की लग रही हैं.


रश्मि देसाई को वैसे भी एथनिक पहनना बहुत पसंद है. चाहे कोई फेस्टिवल हो या फिर कोई सेलिब्रिशन, वह अक्सर ट्रेडिशनल आउटफिट में नज़र आती हैं.


इस बार फेस्टिव सीज़न में रश्मि देसाई ट्रेडिशनल राजस्थानी लुक में नज़र आ रही हैं. ऑरेंज कलर का लहंगा, कुंदन ज्वेलरी और न्यूड मेकअप में रश्मि देसाई बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं.


फैन्स को रश्मि का ये पारंपरिक काफी पसंद आ रहा है और वे रश्मि की इन फोटोज़ से अपनी नजरें ही नहीं हटा पा रहे हैं. रश्मि के इस ब्राइडल लुक पर वो ढेरों कॉमेंट्स कर रहे हैं. कुछ फैन्स ने तो रश्मि से यहां तक पूछ लिया कि वह रियल लाइफ में कब यह ब्राइडल आउटफिट कब पहनेंगी.


बता दें कि रश्मि देसाई अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से खूब चर्चा में रहीं. उन्होंने अपने ‘उतरन’ को-स्टार नंदीश संधू से शादी की थी, लेकिन 4 साल की शादी के बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. बताया जाता है कि नंदीश संधू की एक महिला के साथ कुछ तस्वीरें वायरल होने के बाद रश्मि ने उनसे अलग होने का फैसला किया था.

रश्मि देसाई के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार ‘नागिन 4’ में अहम भूमिका निभाती हुई दिखाई दी थीं. ‘नागिन 4’ में भी रश्मि देसाई ने अपने किरदार से लोगों का खूब दिल जीता था. फैन्स अब टेलीविजन पर उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरें हैं कि रश्मि जल्दी ही सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के साथ ‘शानदार रविवार’ नाम का एक शो होस्ट करती नज़र आएंगी.




Meri Saheli Team

Recent Posts

लघुकथा- थीम  (Short Story- Theme)

"... हम बाहरी दिखावा और अपने आनन्द के लिए ऐसे-ऐसे चलन प्रचलित कर देते हैं,…

May 20, 2023

समर फ़ैशन ट्रेंड्स: लगें फ्रेश और कूल (Summer Fashion Trends: Look Fresh And Cool)

मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को…  इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं.  वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे.  स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे.  इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे. लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं.  मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी. हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे.  बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे.  शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं. शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें. कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है. प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं.  आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर. सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी.…

May 20, 2023
© Merisaheli