Categories: TVEntertainment

सुपर डांसर चैप्टर 4: रवीना टंडन ने रियलिटी शो में शिल्पा शेट्टी की जगह लेने से किया इनकार! (Raveena Tandon Refuse To Replace Shilpa Shetty On The Reality Show)

पोर्न फिल्म बनाने के मामले में पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने ‘सुपर डांसर चैप्टर-4’ से दूरी बना ली है. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार आगामी शनिवार और रविवार के एपिसोड में शिल्पा शेट्टी बतौर जज नहीं दिखाई देंगी. ऐसी भी खबर सुनने में आ रही है कि अगले कुछ हफ़्तों तक वे शो में अपनी उपस्थिति दर्ज़ नहीं कराएंगी. इसलिए शो के मेकर्स ने उनकी जगह बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को रिप्लेस करने का निर्णय लिया था, लेकिन रवीना ने उनकी जगह जज बनने से इंकार कर दिया है. 

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, जो की सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले पॉप्युलर रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर-4’ में  बतौर जज दिखाई देती थी. अब वे आगामी कुछ  हफ़्तों तक रियलिटी शो में नज़र नहीं आएंगी. जब से उनके पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्में बनाने के मामले में गिरफ्तार हुए हैं, तब से शिल्पा शेट्टी ने शो से दूरी बना ली है.

ऐसा सुनने में आ रहा है कि सुपर डांसर चैप्टर-4 के मेकर्स शिल्पा शेट्टी की जगह किसी नए जज की तलाश कर रहे हैं. सूत्रों से मिली खबर के अनुसार, रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर-4’ के लिए 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस रवीना टंडन को अप्रोच किया गया था. शिल्पा शेट्टी के समकालीन अभिनेत्रियों में से एक है रवीना टंडन. हालांकि ‘टिप-टिप बरसा पानी’ गर्ल ने बड़ी साफगोई से मेकर्स के इस ऑफर को ठुकरा दिया है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के हमारे संवाददाता से मिली खबर के अनुसार, ‘सुपर डांसर चैप्टर-4’ के मेकर्स ने शिल्पा शेट्टी की जगह रवीना टंडन को बतौर जज अप्रोच किया था. लेकिन एक्ट्रेस ने शिल्पा के जगह आने से इंकार कर दिया.

सूत्रों के अनुसार, ‘रवीना टंडन ने शिल्पा शेट्टी को रिप्लेस करने से मना कर दिया है और कहा है कि शिल्पा के साथ इस शो का गहरा संबंध है. यह शो हमेशा से शिल्पा का था और वे चाहेंगी कि यह शो शिल्पा का ही रहे.

सूत्रों से यह खबर भी सुनने में आ रही है कि रवीना टंडन फिलहाल इस वक्त इंडिया में नहीं है. वे अगस्त के फर्स्ट वीक में वापस इंडिया लौटेंगी. बता दें कि रवीना टंडन ने पहले कई रियलिटी शोज़ को जज किया है. इसलिए वे सुपर डांसर चैप्टर-4 के मेकर्स की पहली पसंद थी. अब जब रवीना  ने शो में जज  बनने से इंकार कर दिया है, तो अब मेकर्स अन्य सेलेब्स को अप्रोच करने की तैयारी कर रहे हैं.

 और भी पढ़ें: मानहानि केस पर शिल्पा शेट्टी को कोर्ट ने लगाई फटकार, पूछा- आप रोईं थीं, ये खबर मानहानि कैसे हो गई?(Shilpa Shetty defamation case: Bombay HC Passes Interim Order About Injunction On Actress Plea)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

ग़ज़ल- तुम्हारे प्यार के होने की कहानी… (Poem- Tumhare Pyar Ke Hone Ki Kahani…)

ये धड़कनें भी अजीब हैंकभी-कभी बेवजह धड़कती हैंसांस लेने के लिएदिल पूछता हैजब तुम नहीं…

November 19, 2024

कहानी- मां की सीख (Short Story- Maa Ki Seekh)

राजेश मां की बातें सुन कर आश्चर्य एवं आक्रोश से कह उठा, "मां, कई वर्षो…

November 19, 2024

लेक आणि जावयाच्या पहिल्या लग्नाच्या वाढदिवसा निमित्ताने परिणीताची आई रीना चोप्रा यांनी भेट केलं स्वतः रेखाटलेलं सुंदर चित्र (Parineeti Chopra And Raghav Get Special Anniversary Gift From Her Mom Reena, And It’s ‘Hand-Painted’)

अभिनेत्री परिणीती चोप्राचं गेल्यावर्षी २४ सप्टेंबरला आम आदमी पक्षाचे खासदार राघव चड्ढा यांच्याबरोबर लग्न झालं.…

November 19, 2024

असित मोदीसोबतच्या भांडणांच्या चर्चांवर जेठालालने सोडलं मौन(Jethalal Dilip Joshi Holds Producer Asit Modi’s Collar In Massive Fight, Threatened Producer To Leave The Show, Now Jethalal Reveals The Truth)

टेलिव्हिजनचा सर्वात लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चष्मा' हा बऱ्याच काळापासून सर्वांचा आवडता शो…

November 19, 2024
© Merisaheli