Entertainment

लिप-लॉक करने के लिए तैयार हूं… जब रकुल प्रीत ने कहा फिल्मों में बोल्ड सीन्स करने से कोई परहेज नहीं, लेकिन… (Ready to Do Lip-Lock… When Rakul Preet Said That She Has No Hesitation in Doing Bold Scenes in Films, But…)

बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. हिंदी फिल्मों से लेकर साउथ की फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरने वाली रकुल प्रीत इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान रखती हैं. अपनी एक्टिंग के साथ-साथ वो अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं. साउथ की फिल्मों से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली रकुल प्रीत उस वक्त काफी चर्चा में आई थीं, जब उन्होंने कहा था कि उन्हें फिल्मों में बोल्ड सीन्स करने से कोई परहेज नहीं है, वो लिप-लॉक करने के लिए तैयार हूं, बशर्ते ऐसे सीन्स को फिल्म में पब्लिसिटी के लिए नहीं डालना चाहिए.

रकुल प्रीत की पहली कन्नड़ फिल्म थी, जिसका नाम ‘गिल्ली’ था. इसके बाद उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया. साउथ की फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने फिल्म ‘यारियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इन दिनों एक्ट्रेस ‘इंडियन 2’ को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच उनका एक पुराना स्टेटमेंट वायरल हो रह है, जिसमें उन्होंने इंटीमेट सीन पर खुलकर बात की थी. यह भी पढ़ें: बीच पर फ्लोरल बिकिनी में कहर बरपाती दिखीं रकुल प्रीत, एक्ट्रेस के लिए पति जैकी भगवानी ने किया यह काम (Rakul Preet Seen in Floral Bikini on the Beach, Husband Jackky Bhagnani Did This Work for Actress)

बता दें कि रकुल प्रीत ने साल 2017 में फिल्मों में इंटीमेट सीन्स को लेकर बयान दिया था. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2017 में रकुल प्रीत ने मीडिया से बात की थी और उन्होंने बताया था कि फिल्मों में इंटीमेट सीन्स करने से उन्हें कोई परहेज नहीं है.

इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ऑनस्क्रीन लिप-लॉक करने से कोई परहेज है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर स्क्रिप्ट में ऐसे सीन्स की डिमांड होगी तो वो बोल्ड सीन जरूर देंगी. उन्होंने कहा था कि वो फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स करने के लिए तैयार हैं, लेकिन ऐसे सीन्स को फिल्म में पब्लिसिटी के लिए नहीं डालना चाहिए.

रकुल प्रीत के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘इंडियन 2’ में नजर आने वाली हैं, जो 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में कमल हासन और रकुल प्रीत के अलावा प्रिया भवानी शंकर, काजल अग्रवाल, सिद्धार्थ, समुथिरकानी और ब्रह्मानंदम जैसे कलाकार नजर आएंगे. बता दें कि इसका पहला पार्ट साल 1996 में रिलीज हुआ था, जबकि इसका दूसरा पार्ट अब रिलीज होने जा रहा है. यह भी पढ़ें: हाथों में हाथ डाले हुए ‘Mr and Mrs’ जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह ने जिम में दिया पोज, वायरल हुई क्यूट फोटो (Jackky Bhagnani, Rakul Preet Singh Hold Hands As They Pose In a Gym, Watch Viral Cute Photo)

गौरतलब है कि ‘इंडियन 2’ के अलावा रकुल प्रीत के पास कई और प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. वो जल्द ही फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल में नजर आएंगी. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा आर माधवन भी अहम किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा रकुल के पास ‘हसबैंड की बीवी’ और ‘खिलाड़ी 1080’ जैसी फिल्में भी हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024
© Merisaheli